Home » आगरा एसएन में एक और नई कोरोना वैक्सीन का होगा ट्रॉयल, ये है नाम

आगरा एसएन में एक और नई कोरोना वैक्सीन का होगा ट्रॉयल, ये है नाम

by admin
Cancer patient missing from SN Medical College, ransom of 5 lakhs demanded

देश में वैक्सीनशन में तेजी लाने के लिए और भी कई वैक्सीनों का ट्रॉयल चल रहा है। इसी क्रम में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भी नई कोरोना वैक्सीन का ट्रायल होने जा रहा है। वैक्सीन का ट्रॉयल 3 चरणों में होगा। जानकारी के मुताबिक इस वैक्सीन का नाम कार्बेवैक्स है। ये वैक्सीन बायोलॉजिकल ई कंपनी द्वारा तैयार की गई है। बताया जाता है कि ट्रॉयल सफ़ल होने के बाद अगर ये वैक्सीन बाज़ार में आती है तो यह सबसे सस्ती वैक्सीन होगी।

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इस नई वैक्सीन का ट्रॉयल एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के निर्देशन में किया जाना है। इसमें उनके साथ सह इन्वेस्टिगेटर डॉ. मृदुल चतुर्वेदी, डॉ. नीरज यादव, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. रेणु अग्रवाल, डॉ. नीतू चौहान भी रहेंगे।

ट्रॉयल के तीसरे चरण में इच्छुक वॉलंटियर्स को 28 दिन के अंतर पर वैक्सीन की 2 इंट्रा मस्क्युलर डोज दी जाएगी। इसके बाद कोविड सक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करने वाले स्तर का पता लगाया जाएगा। बता दें कि रक्त में पैदा होने वाली एस प्रोटीन के विरुद्ध SARS एंटिकोब- एंटीबॉडी (IGM एवं IGG) जो कोविड सक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करती हैं। ट्रॉयल सफल रहने पर ड्रग कंट्रोलर इंडिया से अनुमति के बाद ये नई वैक्सीन कार्बेवैक्स बाज़ार में उतार दी जाएगी।

Related Articles