Home » मिशनरी-कान्वेंट स्कूलों की बढ़ेगी फ़ीस, बच्चों के कंधों पर भी बढ़ेगा वजन

मिशनरी-कान्वेंट स्कूलों की बढ़ेगी फ़ीस, बच्चों के कंधों पर भी बढ़ेगा वजन

by admin

आगरा। नए सत्र शुरू हो रहे स्कूलों में एक बार फिर फ़ीस में बढ़ोत्तरी होने जा रही है, साथ ही बच्चों के स्कूली बैग के वज़न भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं जबकि सरकार ने स्कूल बैग का वजन निर्धारित कर रखा है। एक ओर जहां मिशनरी व कान्वेंट स्कूलों में प्रवेश करने के लिए अभिभावकों की जेब और हल्की होगी तो वहीं बच्चों के कंधों पर बोझ बढ़ जाएगा। इन दिनों शहर के ​टॉप मिशनरी और कान्वेंट स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही स्कूल में पढे रहे छात्रों के फाइनल टर्म टेस्ट चल रहे हैं, कुछ स्कूलों में मार्च में और अधिकांश में अप्रैल से नए सत्र की पढाई शुरू हो जाएगी।

मिशनरी और कान्वेंट स्कूलों की एसोसिएशन अप्सा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि सत्र 2020 में स्कूल फीस में पिछले साल की अपेक्षा 7.86 फीसदी फीस की बढोत्तरी करने का निर्णय लिया गया है। वहीं तमाम स्कूलों में फीस के साथ कंप्यूटर क्लास से लेकर अलग अलग मद में पैसे बढाए जा रहे हैं, इससे फीस लगातार बढ रही है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2018 में स्कूल बैग का वजन निर्धारित करते हुए एक पॉलिसी बनाई थी। चिल्ड्रन स्कूल बैग एक्ट 2006 के अनुसार स्कूल बैग का वजन छात्र के वजन के 10 फीसद से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

नई गाइड लाइन के अनुसार यह होना चाहिए वजन –
कक्षा पहली और दूसरी – स्कूल बैग का वजन 1.5 किलोग्राम से अधिक न हो 
कक्षा दूसरी से पांचवीं तक – स्कूल बैग का वजन दो से ​तीन किलोग्राम के बीच होना चाहिए

कक्षा छठी और सातवीं – स्कूल बैग का वजन 4 ​ किलोग्राम से अधिक न हो 
कक्षा आठवीं और नवी – स्कूल बैग का वजन 4 .5 किलोग्राम से अधिक न हो 
कक्षा 10 वीं – स्कूल बैग का वजन 5 किलोग्राम से अधिक न हो

सीबीएसई के निर्देश –
स्कूल बैग का वजन कम करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने भी दिशानिर्देश जारी कर रखा है जो इस तरह से हैं -प्राइमरी क्लास के लिए जरूरत से ज्यादा छात्रों को पुस्तक लेने को नहीं कहा जाए और पाठ्यपुस्तकों की संख्या सीमित होनी चाहिए। नैशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने जो सीमा तय कर रखी है, उससे ज्यादा इसकी संख्या न हो।

पहली और दूसरी क्लास के छात्रों के लिए स्कूल बैग न हो और उनको अपना स्कूल बैग स्कूल में छोड़ने की अनुमति हो।

पहली और दूसरी क्लास के बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाए। तीसरी और चौथी क्लास के बच्चों के लिए होमवर्क की जगह कुछ और विकल्प दिया जाए।

स्कूल बैग के अनावश्यक बोझ से छुटकारे के लिए विवेकपूर्ण टाइम टेबल तैयार किया जाए।

Related Articles