Home » गणतंत्र दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव में लायंस क्लब रोर का रक्तदान शिविर

गणतंत्र दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव में लायंस क्लब रोर का रक्तदान शिविर

by admin
Lions Club Roar's Blood Donation Camp in the Amrit Festival of Independence on Republic Day

आगरा। गणतंत्र दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के शुभावसर पर लायंस क्लब रोर द्वारा थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए लोकहितम ब्लड बैंक, कमला नगर, आगरा में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में क्लब के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही जो किसी न किसी चिकित्सकीय कारण से रक्तदान नही कर पायें, उन्होंने भावी रक्तदाता बनने का संकल्प लिया।

बताते चलें कि थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रोग है जो बच्चों को जन्म से ही मिलता है जिंसमे आजीवन प्रत्येक 10-15 दिन के अंतराल पर 1 से 2 यूनिट रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। इन बच्चों का जीवन रक्तदाताओं द्वारा किये गए रक्तदान पर ही आधारित है, इसीलिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

क्लब के अध्यक्ष तरुण बंसल ने दीप प्रज्जवलित कर स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया एवं क्लब के सचिव रोहित बंसल एवं कोषाध्यक्ष रोमा बंसल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। लोकहितम ब्लड बैंक के महासचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक रहने एवं नियमित रूप से स्वेच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जिससे रक्त के अभाव में किसी भी जरूरतमंद की जान न जाये।

शिविर में तरुण बंसल, अरुण राजपूत, यशोधन बंसल, नंदिनी बंसल, अंकुश गोयल, विभोर अग्रवाल, रजत गोयल, डिम्पल अग्रवाल, अम्बुज गोयल आदि द्वारा रक्तदान किया गया।

Related Articles