Home » उठावनी में ऐसा क्या हुआ कि लोग बोले, आज पता चला कि जगन जी ने जीवन में क्या कमाया

उठावनी में ऐसा क्या हुआ कि लोग बोले, आज पता चला कि जगन जी ने जीवन में क्या कमाया

by pawan sharma

आगरा। किसी ने खूब कहा है कि एक व्यक्ति ने जीवित रहते हुए क्या कमाया यह सब उंसकी मृत्यु के बाद ही पता चलता है। अक्सर यह कहावत कही न कही सुनने को मिल जाती है लेकिन विधायक जगन प्रसाद गर्ग की उठावनी के दौरान यह कहावत चरितार्थ होती हुई नजर आई। क्या खास और क्या आम व्यक्ति चाहे वो फिर किसी भी पार्टी से जुड़ा हुआ हो। विधायक जगन प्रसाद गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुँचा था। विधायक जगन प्रसाद गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए लोहामंडी स्थित अग्रसेन सेवा सदन में उठावनी का आयोजन रखा गया था। अग्रसेन सेवा सदन लोगो से खचाखच भरा हुआ नजर आया। जितने लोग श्रद्धांजलि देकर बाहर आए रहे थे उतने ही लोग एक मिनट में अंदर पहुँच रहे थे। इतना ही नही जो लोग अंदर नही पहुँच पाये उनके लिए परिजनों ने विधायक जगन प्रसाद की तस्वीर भी रख दी जिस पर पुष्प अर्पित कर लोगो ने श्रद्धांजलि दी।

लोगो का आपर जनसमूह देखकर और करीब 1200 से अधिक संस्थाओं के शोक संदेश जगन जी के लिए आने पर हर व्यक्ति कहने लगा कि आज पता चला कि विधायक जगन प्रसाद गर्ग में जीवन में क्या कमाया है। उठावनी में हर कोई यह रहा था कि ऐसा व्यक्तित्व नही देखा। जगन जी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पत्रकारो से रूबरू हुए। उनका कहना था कि जगन जी आगरा शहर की राजनीति का वो नाम है जिसे कोई भुला नही सकता है। ऐसे व्यक्ति को शत शत नमन है। महापौर नवीन जैन ने कहा कि पांच बार के विधायक और 22 साल विधायिका चलाने के दौरान उनका एक भी विरोधी नही है। हर गरीब व्यक्ति की मदद करना, क्षेत्र में विकास कार्य करना यही उनकी प्रवत्ति रही ऐसा विधायक पार्टी को नही मिल सकता उनकी यह क्षति कोई पूरी नही कर सकता है।
जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया का कहना था कि पांच बार के विधायक जिसकी साख पर कोई दाग नही लगा ऐसे विधायक के पदचिन्हों पर चलकर ही हमे राजनीति की सिख लेनी चाहिए। गठबंधन के प्रत्याशी और विपक्ष के नेता भी जगन जी कायल दिखाई दिए। उनका कहना था कि जगन जी जैसा व्यक्ति हो नही सकता है हर गरीब की मदद करना जैसा उनका शौक बन गया था।

Related Articles

Leave a Comment