Home » इस प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से पहले ही खुद को माना विधायक ! फोटो वायरल

इस प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से पहले ही खुद को माना विधायक ! फोटो वायरल

by admin
This candidate considered himself MLA even before contesting the election, photo viral

आगरा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आगरा का एक ऐसा प्रत्याशी भी मैदान में है, जिसके चुनाव लड़ने से पहले ही गाड़ियों पर विधायक के बैनर लग गए हैं। कई गाड़ियों पर प्रत्याशी के फोटो के साथ विधायक लिखा हुआ है। गाड़ियों के फोटो वायरल होने के बाद मामला चर्चा में है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के साथ आगरा की नौ विधानसभाओं में 10 फरवरी को मतदान होना है। लेकिन आगरा की एत्मादपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी राकेश बघेल ने चुनाव से पहले ही खुद को विधायक मान लिया है। ऐसा उनकी गाड़ियों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। उनके काफिले में कई गाड़ियों पर फोटो के साथ विधायक एत्मादपुर विधानसभा लिखा हुआ देखा गया। कई गाड़ियों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इससे यह सवाल उठ रहा है कि चुनाव लड़ने से पहले आखिर यह प्रत्याशी खुद को विधायक मान रहा है या उसके समर्थकों का यह काम है। अब सबकी नजरें चुनाव आयोग पर है कि इस पर क्या कार्रवाई करता है।

Related Articles