Home » जाने अमेरिका चुनाव में ट्रंप-बाइडन में किसका है पलड़ा भारी, कौन बनाएगा जीत का रिकॉर्ड

जाने अमेरिका चुनाव में ट्रंप-बाइडन में किसका है पलड़ा भारी, कौन बनाएगा जीत का रिकॉर्ड

by admin
Know who has the upper hand in Trump-Biden in the US election, who will make a record of victory

अमेरिका के राष्ट्रीय व प्रमुख राज्यों की चुनावी जंग में बाइडन का पलड़ा भारी पड़ता नजर आ रहा है। अमेरिका में इन चुनावों के बीच डोनाल्ड ट्रंप और बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर देखी गई लेकिन बाइडेन ने राष्ट्रीय और प्रमुख राज्यों के चुनावी मैदान में वोटों की संख्या से अपनी जगह बनाए रखी है। बुधवार की देर रात तक डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोई बाइडेन जीत (253-214) के लिए अपेक्षित निर्वाचक मंडल के 270 के मैजिक आंकड़े से 17 अंक दूर हैं जबकि ट्रंप मिशिगन राज्य भी खो बैठे हैं।

दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्रीय चुनावों को लेकर भारत और दुनिया भर के तमाम देशों की निगाहें एकटक बनी हुई हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे निर्णायक मोड लेते दिख रहे है। अब तक के नतीजों के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी के बाइडेन 264 सीटों के साथ आगे चल रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 214 सीटों पर आगे हैं। अमेरिका में बहुमत का आकड़ा 270 है। फ़िलहाल बाइडेन आंकड़ों के बहुत करीब पहुँचते हुए नजर आ रहे है। यहां तक कि 11 वोट वाले एरिजोना, 6 वोट वाले नेवादा और 10 वोट वाले विस्कोंसिन में भी उनकी बढ़त लगातार कायम है। अगर माना जाए कि ये तीनों राज्य ही बाइडेन जीत लेते हैं तो वह 280 तक के आंकड़े पर पहुंच जाएंगे।

एपको वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई है कि कोविड-19 और से पड़ने वाले प्रभावों का चुनावी जंग में काफी बोलबाला रहा है। देखा जा रहा है कि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार वाइडन जीत के काफी पास हैं। जहां एक तरफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोनावायरस और उसके प्रभावों को कम करके जनता के सामने रख रहे हैं। वहीं उनके कॉन्पिटीटर बाइडेन ने कोरोनावायरस को लेकर ट्रंप प्रशासन पर जमकर हमला बोला है।बाइडेन ने कोरोना महामारी को लेकर ट्रंप पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एनालिसिस में यह बात सामने आई है कि यह मुमकिन है कि ट्रंप कई प्रमुख राज्यों में आगे होंगे, लेकिन जब मेल-इन मतपत्रों को गिना जाएगा तो वे पिछड़ भी सकते हैं और बाइडन एक रिकॉर्ड तोड़ विजेता के रूप में उभर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडन शुरुआती दौर में और मेल-इन वोटिंग का नेतृत्व करेंगे, जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार चुनाव दिवस मतदान पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जल्दबाजी में किसी भी रिजल्ट पर पहुंचने के बजाय फाइनल रिजल्ट आने के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी। फ़िलहाल अभी तीन राज्यों में मतपत्रों की गणना जारी है।

Related Articles