Home » कोरोना संक्रमित मरीजों को निशुल्क ख़ून उपलब्ध करवाने के लिए जीवन धारा संस्था ने किया रक्तदान

कोरोना संक्रमित मरीजों को निशुल्क ख़ून उपलब्ध करवाने के लिए जीवन धारा संस्था ने किया रक्तदान

by admin

आगरा। कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में हर कोई अपने स्तर पर सहयोग दे रहा है। जहां एक तरफ़ कोरोना मरीजों के ईलाज़ में डॉक्टर्स जी जान से जुटे हैं तो वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों को निशुल्क ख़ून उपलब्ध करवाने के लिए जीवन धारा संस्था आगे आई है।

दरअसल देखने में आ रहा था कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती अधिकांश कोरोना पीड़ितों को वर्तमान में रक्त चढ़वाने की आवश्यकता हो रही है। ऐसे में लोकहितम ब्लड बैंक द्वारा एसएन मेडिकल कालेज को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के जांच के मूल्यों पर खून उपलब्ध कराया जा रहा है। आज जब ब्लड बैंक में खून की कमी हो रही है तो जीवन धारा संस्था ने सामाजिक दायित्व निभाया।

जीवन धारा के अध्यक्ष रंजन दुबे के अगुवाई में संस्था के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चार-चार लोगों की शिफ्ट में आकर रक्तदान किया। रंजन दुबे का कहना था कि इस समय कोरोना को लेकर लागू किये गए लॉक डाउन के चलते लोग रक्तदान नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण ब्लड बैंको में रक्त की आपूर्ति नही हो पा रही है। इस कारण गंभीर बीमारियों वाले रोगियों को भी ब्लड बैंको से रक्त नहीं मिल पा रहा था। संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि जब तक जरूरत होगी तब तक संस्था और उसके पदाधिकारी रक्तदान करते रहेंगे।

Related Articles