Home » सैनिटाइजेशन के लिए सांसद राजकुमार चाहर ने भी कसी कमर, गाँव-गाँव ऐसे होंगे संक्रमण मुक्त

सैनिटाइजेशन के लिए सांसद राजकुमार चाहर ने भी कसी कमर, गाँव-गाँव ऐसे होंगे संक्रमण मुक्त

by admin

आगरा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए जहां शासन से लेकर प्रशासन गंभीर है। शहर से लेकर देहाती इलाकों में प्रशासन अपने स्तर से गांव में सैनिटाइजिंग की व्यवस्था कर रहा है तो लोकसभा के सांसद राजकुमार ने भी मोर्चा ले लिया है। गुरुवार को आगरा तहसील के सभागार में आगरा फतेहपुरसीकरी लोकसभा के सांसद राजकुमार चाहर और आगरा ग्रामीण विधानसभा की बीजेपी विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा मौजूद थे। इसके अलावा प्रशासन से जुड़े अधिकारियों और तहसीलदार भी मौजूद थे।

सांसद राजकुमार चाहर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। सांसद ने बताया प्रशासनिक स्तर पर लोकसभा फतेहपुरसीकरी के सभी विधानसभाओं में एक बार सैनिटाइजिंग की व्यवस्था हो चुकी है। मगर फिर भी ग्रामीण अंचलों से बार-बार गांव के प्रधान और गांव की जनता गांव में बार-बार सैनिटाइजिंग के लिए अनुरोध और संपर्क कर रही थी। ग्रामीणों की बात पर गौर करते हुए सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि प्रशासन के अलावा अब सांसद, विधायक और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से गाँव में व्यक्तिगत स्तर पर सैनिटाइजिंग की व्यवस्था की जा रही है।

सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि प्रथम चरण में व्यक्तिगत स्तर पर गुरुवार को आगरा ग्रामीण विधानसभा और खैरागढ़ विधानसभा के सभी गांव में सैनिटाइजिंग कराई जा रही है। गांव के वीडीओ को 500 लीटर पानी के लिए एक बोतल केमिकल की व्यवस्था की गई है। अगर कोई गांव बड़ा है तो उसे दो बोतल दी जा रही हैं। 500 लीटर पानी में एक बोतल केमिकल डालकर पूरे गांव में सैनिटाइजिंग कराया जा रहा है। इसके अलावा सांसद फतेहपुरसीकरी राजकुमार चाहर ने साफ कर दिया है कि जब तक वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हम लोग मिलकर हरा नहीं देंगे, तब तक गांव में सैनिटाइजिंग लगातार जारी रहेगी।

आगरा लोकसभा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने भी ट्रैक्टरों के जरिए आगरा शहरी लोकसभा की सभी विधानसभाओं में अपने व्यक्तिगत स्तर पर सैनिटाइजिंग की है। और अब राजकुमार चाहर ने भी अपनी लोकसभा में मोर्चा संभाल लिया है। प्रत्येक विधानसभा में घर-घर जाकर ग्रामीणों के दरवाजों की सेनेटाइजिंग की जा रही है।

Related Articles