Home » आगरा पुलिस की हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत के बाद मचा सियासी तूफान, प्रियंका-अखिलेश ने किया वार

आगरा पुलिस की हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत के बाद मचा सियासी तूफान, प्रियंका-अखिलेश ने किया वार

by admin
After the death of the sweeper in the custody of Agra Police, there was a political storm, Priyanka-Akhilesh attacked

आगरा। थाना जगदीशपुरा के मालखाना में चोरी के मामले में हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी अरुण की मौत के बाद राजनी​ति में सियासी भूचाल आ गया है। ट्विटर के माध्यम से भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर होने वाले अखिलेश यादव ने एक बार फिर ट्वीट कर जहां भाजपा सरकार को घेरा है तो वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने टवीट कर पुलिस पर सवाल उठाए हैं।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार में पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा सरकार में पुलिस खुद अपराध कर रही है तो फिर अपराध कैसे रुकेगा? आगरा में पहले सांठगांठ कर थाने के मालखाने से 25 लाख की चोरी कराई गई फिर सच छिपाने के लिए गिरफ्तार किए गए सफाईकर्मी की कस्टडी में हत्या स्तब्ध करती है! हत्यारे पुलिस कर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई।

वहीं प्रियंका गांधी ने टवीट किया है कि किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय है? आगरा पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना निंदनीय है। भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन उप्र सरकार ने उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है। उच्चस्तरीय जांच व पुलिस वालों पर कार्रवाई हो व पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले।

आगरा से आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक कपिल बाजपेई ने भी आगरा पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आगरा पुलिस पर आरोप लगाए कि पहले उन्होंने खुद ही अपने थाने को लुटवाया फिर सफाई कर्मचारियों को इस मामले में फंसा दिया। उन्होंने न्यायिक मजिस्ट्रेट से मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए कि सफाई कर्मचारी इस मामले में दोषी था या नहीं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आगरा के लिए रवान हो गए हैं। वह दोपहर बाद अरुण के परिवार से मिलेंगे। शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष एक्सप्रेस वे से आएंगे।

Related Articles