Home » नामज़द रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद मासूम की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बेबस माँ

नामज़द रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद मासूम की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बेबस माँ

by admin
Inspite of filing of nominated report, innocent mother forced to stumble rate by rate in search of innocent

Agra.अपने 6 साल के बेटे की तलाश करते हुए उसकी बरामदगी के लिए एक बेबस मां दिन-रात थाने चौकी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इस बेबस माँ की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस किसी भी कार्यवाही से पहले शिकायत मांगती है लेकिन पीड़िता ने इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हुई है उसके बावजूद आरोपियों पर कोई सख्त कार्यवाही हुई और न ही उसका बच्चा अभी मिल पाया है। पीड़ित मां ने अब इस मामले को लेकर एसएसपी बबलू कुमार की चौखट का दरवाजा खटखटाया है और अपने बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाई है।

मामला भले ही एत्माद्दौला थाना क्षेत्र का है लेकिन इस बेबस मां सफर उत्तराखंड से लेकर आगरा तक का है। प्रेमी ने धोखा देकर उसके अबोध बालक का सौदा कर दिया बाद में उसका भी सौदा कर दिया। पीड़िता बीनू शर्मा ने एसएसपी बबलू कुमार को बताया कि वह शादीशुदा है। उत्तराखंड में उसकी शादी हुई थी और उसके ससुराल भी वही हैं लेकिन कुछ विवाद होने के कारण वह दिल्ली चली गई। लगभग 5 वर्ष पहले दिल्ली में उसकी मुलाकात बंटू उर्फ बंटी चौहान निवासी थाना खंदौली से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि बंटी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और 5 वर्ष पहले आगरा जगजीत नगर थाना सदर ले आया, जहां उसे वह अपनी पत्नी बनाकर रखने लगा।

इस बीच प्लॉट दिलाने के नाम पर उससे 2 लाख रुपये भी ले लिए। प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए वह उसे और उसके बेटे को सदर तहसील ले गया, जहां धोखाधड़ी से उसने उसके बेटे कृष्णा के गोद देने के कागज तैयार कराएं लेकिन यह बेटा उसने नुनिहाई निवासी पंकज जैन और पूजा जैन को दिला दिया। जब उसे इस बात की भनक हुई तो उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे डराया धमकाया गया। तब इस मामले में उसने थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज कराया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

बंटू उर्फ बंटी चौहान यहीं नहीं रुका। उसके बेटे का सौदा करने के बाद उसने उसका भी सौदा कर दिया। पीड़िता का कहना है कि बंटू मानव तस्करी करता है और उसमें पंकज जैन और पूजा जैन जैसे लोग भी शामिल हैं। पीड़िता ने एसएसपी से बेटी को वापस दिलाने की मांग की है।

इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी बबलू कुमार का कहना था कि मामला गंभीर है। इस मामले में एत्माद्दौला थाना पुलिस को उचित कार्रवाई करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles