Home » स्मारक की दीवारों-छतों पर लगे मधुमक्खी के छत्तों को हटाने की शुरू हुई क़वायद

स्मारक की दीवारों-छतों पर लगे मधुमक्खी के छत्तों को हटाने की शुरू हुई क़वायद

by admin
Exercise started to remove bee hives on the walls and roofs of the memorial

आगरा। फतेहपुर सीकरी बुलंद दरवाजा और अन्य स्मारकों में पर्यटकों को अब मधुमक्खियों का शिकार नहीं होना पड़ेगा। एएसआई विभाग की ओर से फतेहपुर सीकरी में बने बुलंद दरवाजे पर सालों से लगे मधु मख्खियों के बड़े बड़े छत्तों को हटाने का कार्य किया जा रहा हैं। मधुमक्खियों के छत्ते को खत्म करने के लिए विशेष प्रकार का केमिकल इस्तेमाल में लाया जा रहा है। कर्मचारी केमिकल स्प्रे के माध्यम से एक एक कर मधुमक्खियों के छत्ते को खत्म करने की कवायद कर रहे हैं।

आपको बताते चलें कि फतेहपुर सीकरी में बने बुलंद दरवाजे और स्मारक पर मधुमक्खियों ने छत्ते बना लिए है। जिसके कारण स्मारक पर बुलंद दरवाजा घूमने आने वाले पर्यटक को को कभी-कभी मधुमक्खियां अपना निशाना बना लेती है। कई बार मधुमक्खियों के कारण पर्यटकों के गंभीर चोटें भी आई हैं तो मधुमक्खियों से बचने के चक्कर में कई बार पर्यटन गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इस समस्या को एएसआई विभाग ने गंभीरता से लिया है और मधुमक्खियों के छत्तों को नष्ट किए जाने की कवायद शुरू कर दी है।

आपकों बता दें की सालों से पर्यटकों के लिए यह परेशानी का कारण बनी हुई थी। बुंलद दरवाजे की ऊचाई अधिक होने के कारण एक रस्सी के सहायता से ऊपर चड़कर पूरी सावधानी के साथ इस कार्य को किया जा रहा हैं। जल्द ही इन्हे हटाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles