Home » एसटीएफ-पुलिस की पशु चोर गैंग से हुई मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ़्तार

एसटीएफ-पुलिस की पशु चोर गैंग से हुई मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ़्तार

by admin
STF-police encounter animal thief gang, 4 miscreants arrested

Agra. बीती रात एसटीएफ और बरहन पुलिस की कनराऊ बॉर्डर पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ जबकि घेराबंदी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश पशु चोरी करने वाले गैंग के सदस्य थे। मुठभेड़ में जो बदमाश घायल हुआ है वो 25 हजार का इनामी बदमाश था जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कई वारदातें कबूली हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में पशु चोरों का गैंग सक्रिय था। यह गैंग कई वारदातें कर चुका था। एसटीएफ को शनिवार रात इस गैंग के बरहन क्षेत्र में मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इसके बाद बरहन पुलिस को साथ लेकर एसटीएफ की टीम ने कनराऊ के पास बदमाशों की घेराबंदी कर ली। बदमाशों ने एसटीएफ और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद वह गिर पड़ा तो अन्य तीन बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें भी दबोच लिया। बदमाशों के कब्जे से एक मैक्स पिकअप, एक मारुति 800 कार, एक बाइक और तीन तमंचे बदामद हुए हैं।

एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि घायल बदमाश 25 हजार का इनामी शौकत उर्फ भुल्ली है। यह कासगंज के नदरई का रहने वाला है। यह पशु चोरी गैंग का सरगना है। गिरफ्तार हुए उसके साथियों में फीरोजाबाद के फरिहा निवासी आरिफ, जान मोहम्मद और कासगंज का नूर अहमद हैं। यह गैंग कई घटनाएं कर चुका है। इनमें से कुछ पूछताछ में कबूल ली हैं। अभी इनसे अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। रात में यह गैंग असलाहों से लैस होकर मैक्स पिकअप, कार और बाइक लेकर निकलता था। इसके बाद भैंस चोरी करके मैक्स पिकअप से कट्टीखाने में ले जाते थे। विरोध करने पर यह गैंग सीधे फायरिंग कर देता था।

Related Articles