Home » ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले के लिए उ०प्र० मजदूर संगठन ने लगवाया स्वास्थ्य परीक्षण

ईंट-भट्ठों पर काम करने वाले के लिए उ०प्र० मजदूर संगठन ने लगवाया स्वास्थ्य परीक्षण

by pawan sharma

मथुरा। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा और उनके बच्चों को निशुल्क बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की लड़ाई लड़ रहे उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के संस्थापक तुलाराम शर्मा ने मथुरा के देवका ईट भट्टा पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में मजदूरो और उनके बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण से पहले उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा और इस शिविर में शामिल हुए होम्योपैथिक चिकित्सक विष्णु पाल चक्रवर्ती ने देवका ईट भट्टा पर काम करने वाले मजदूरों की काउंसलिंग की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। जिसके बाद सभी मजदूरों और उनके बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, साथ ही सभी को उसके संबंधित रोग की दवाइयां भी निशुल्क दी गयी। निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा पाकर मजदूरो के चेहरे भी खिल उठे और इसके लिए तुलाराम शर्मा को धन्यवाद दिया।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने बताया कि ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को श्वास से संबंधित गंभीर बीमारियां हो जाती है और आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वो इलाज नहीं करा पाते है। इसलिए संगठन प्रदेश के हर ईट भट्टे पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर मजदूरो को चिकित्सा सुविधा उपलव्ध कराई जा रही है। आज मथुरा के देवका ईट भट्टा पर करीब 30 मजदूर और उनके बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है।

चिकित्सक विष्णु पाल चक्रवर्ती ने बताया कि ईट भट्टे में काम करने के कारण अधिकतर मजदूरो को श्वास की बीमारी पाई गई है जिन्हें परामर्श के साथ दवाइयां दी गयी है।

Related Articles

Leave a Comment