Home » यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वालों से की जांच कराने की अपील

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वालों से की जांच कराने की अपील

by admin
Former UP CM Akhilesh Yadav Corona positive, appeals to those who come in contact

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद अपने कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि ट्विटर पोस्ट के माध्यम से की है। उन्होंने कहा कि उनकी कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि वे घर पर ही उपचार पा रहे हैं।

साथ ही उन्होंने इस बात की अपील भी की कि जो लोग उनके संपर्क में पिछले कुछ दिनों से आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। साथ ही टेस्ट रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रहने की सलाह भी दी। पिछले कई दिनों से अखिलेश यादव पार्टी के सिलसिले में और चुनाव प्रचार के लिए जगह-जगह जनसभाओं को संबोधित भी कर रहे थे।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, “अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी की।”

Related Articles