Home » मंगलवार की शाम थमा चुनावी प्रचार, 18 जिलों में होगा गुरूवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान

मंगलवार की शाम थमा चुनावी प्रचार, 18 जिलों में होगा गुरूवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान

by admin
Election campaign stopped on Tuesday evening, voting for three-tier panchayat elections in 18 districts on Thursday

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही पहले चरण के उम्मीदवारों ने चुनावी प्रचार प्रसार में पूरे दमखम के साथ शिरकत की। लेकिन मंगलवार को यह चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है अब गुरुवार 15 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रदेश के 18 जिलों में पहले चरण का मतदान किया जाएगा।

यहां आपको बता दें कि पहले चरण में 18 जिला पंचायतों के 779 वार्डों में 11,749 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायतों के 19,313 वार्डों में 71,418 उम्मीदवार, 14,789 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए 108562 और 1,86,583 ग्राम पंचायत वार्डों में 107283 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।

15 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिले शामिल हैं।

Related Articles