Home » पूर्व मंत्री ने की जैतपुर में स्कूल को आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने की पेशकश, राहत कोष में 10 लाख भी दिए

पूर्व मंत्री ने की जैतपुर में स्कूल को आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने की पेशकश, राहत कोष में 10 लाख भी दिए

by admin

आगरा। कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई में सरकार का सहयोग करने के लिए जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन और बटेश्वर ब्रह्मलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र अरिदमन सिंह ने कदम बढ़ाया है। जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन अरिदमन सिंह ने जैतपुरकला स्थित महेंद्र मान निकेतन को आइसोलेशन व शेल्टर होम बनाने के पेशकश की है।

उन्होंने कहा है कि अगर इस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव लोग मिलते है और जरूरत पड़ती है तो इस स्कूल में आइसोलेशन वार्ड बना सकते है। अरिदमन सिंह ने बटेश्वर मंदिर ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है। उनका कहना था कि कोरोना की इस जंग में मंदिर ट्रस्ट भी साथ है। इस जंग को जीतने के लिए धन की भी आवश्यकता है, इसलिए ट्रस्ट के सभी सदस्यो की सहमति से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए है। अरिदमन सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते बाह बटेश्वर में रुके हुए साधु संतों को भोजन प्रसादी की कोई दिक्कत होगी तो उसकी व्यवस्था भी बटेश्वर ब्रह्मलाल मंदिर ट्रस्ट की ओर से की जाएगी।

पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से चल रही जंग में आप लॉक डाउन का 100% पालन करे। अगर आपकों सर्दी जुखाम है तो उसे छिपाए नही बल्कि चिकित्सक को दिखाए जिससे आपके साथ आपका परिवार भी स्वास्थ्य रहे।

Related Articles