Home » तेज़ आंधी में गायब हुआ ताज़महल, टर्न स्टाइल गेट बंद होने से पर्यटक फंसे, होर्डिंग्स गिरे

तेज़ आंधी में गायब हुआ ताज़महल, टर्न स्टाइल गेट बंद होने से पर्यटक फंसे, होर्डिंग्स गिरे

by admin
Taj Mahal disappeared in strong storm, tourists trapped due to closure of turn style gate, hoardings fell

Agra. रविवार शाम को आई तेज आंधी के कारण कुछ देर के लिए ताजमहल गुम हो गया। धूल भरी आंधी के कारण चारों ओर धुंध सी छा गयी और लोग उससे बचने के लिए इधर उधर भगाने लगे। कुछ देर बाद हल्की बारिश शुरू हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली और ताजमहल फिर दिखने लगा। तेज आंधी व बारिश से समस्या यही नहीं रुकी बल्कि और ज्यादा बढ़ गई। तेज आंधी के कारण ताजमहल की बिजली गुल हो गई। टर्न स्टाइल गेट शाम पांच से साढ़े पांच बजे तक बंद रहे। इससे दोनों गेटों पर सैलानियों की लंबी कतार लग गईं। बाद में एएसआई कर्मियों ने ऑनलाइन टिकटों को किसी तरह स्कैन करके सैलानियों को अंदर प्रवेश कराया गया।

धक्का-मुक्की हुई शुरू

शाम चार बजे के बाद आई तेज आंधी से ताजमहल देखने आए पर्यटकों को भी परेशानी उठानी पड़ी। शाम पांच बजे के करीब बिजली गुल होने ही टर्न स्टाइल गेटों से प्रवेश भी बंद हो गया। इसी दरम्यान मौसम सुहाना होने के कारण पर्यटकों की तादाद भी बढ़ गई थी। गेटों पर धक्कामुक्की शुरू हो गई। पर्यटक लाइन में लगे प्रवेश का इंतजार करते रहे। आधे घंटे के बाद एएसआई कर्मियों ने किसी तरह से टिकट स्कैन करके अंदर प्रवेश दिया। ताज के संरक्षण सहायक ने कहा कि कुछ देर के लिए प्रवेश में रुकावट आई थी।

90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी

ताजमहल के अलावा शहर से देहात तक कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। करीब 20 मिनट की आंधी रविवार शाम आफत बन गई। 90 किमी. प्रति घंटा की धूल भरी हवाएं चलीं। कैंट, आवास विकास, सराया ख्वाजा, एमजी रोड सहित 40 स्थानों पर होर्डिंग व लोहे के उखड़ कर गिर पड़े। पेड़ टूट गए तो चमरौली, रुनकता सहित कई इलाकों में बिजली के खंभे टूट गए।

आंधी में गिरीं मेला की दुकानें

रविवार शाम को आई तेज आंधी के कारण हजरत शेख सलीम चिश्ती के दरगाह पर लगे मेले में कई दुकानें गिर गईं। मेले में अफरातफरी का माहौल हो गया। तेज आंधी की वजह से मेले में लगी अस्थायी टेंट की दुकानें व सामान दूर तक उड़ गए। कई दुकानदारों के सामान बारिश में भीग जाने से खराब हुए। मेले में मौजूद महिला पुरुष व बच्चों ने आंधी-पानी से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचकर शरण ली। दुकानदारों को अपनी दुकानें बचाने में मेहनत करनी पड़ी। इसी तरह अन्य स्थानों पर आंधी से टिन, छप्पर, होर्डिंग भी उड़ गए, जिससे लोगों को परेशानी हुई।

Related Articles