Home » निजामुद्दीन की तब्लीग़ी जमात में आगरा से गये थे दर्जनों लोग, कई मस्जिदों से 89 जमात चिन्हित, क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा

निजामुद्दीन की तब्लीग़ी जमात में आगरा से गये थे दर्जनों लोग, कई मस्जिदों से 89 जमात चिन्हित, क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा

by admin

आगरा। बड़ी खबर आ रही है कि राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात में आगरा से तीन नहीं बल्कि बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए गए थे। यह खुलासा खुफिया विभाग की रिपोर्ट में हुआ था जिसके बाद आनन-फानन में आगरा में अलर्ट हुई पुलिस विभाग ने पूरे शहर में छानबीन की और शहर की 8 मस्जिदों में 89 लोगों को चिन्हित कर उन्हें सिकंदरा के एक रिसोर्ट में अस्थाई रूप से बने आइसोलेशन में क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया। इन 89 लोगों में दिल्ली के 13 और मध्यप्रदेश व राजस्थान के 13 जमाती हैं, बाकी आगरा के रहने वाले हैं।

बताते चलें कि निजामुद्दीन के दरगाह में तबलीगी जमात में काफी बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठे होने की जानकारी मिली थी जिसमें दर्जनों लोग कोरोना पॉजिटिव थे। इस मामले की तफ्तीश में यह पता चला था कि हजारों लोग देश के विभिन्न राज्यों में जा चुके हैं जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा सहित प्रदेश के 19 राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा था और ऑपरेशन क्लीन चलाने के निर्देश दिए थे।

आगरा पुलिस ने यह ऑपरेशन चलाकर शहर की 8 मस्जिदों से ऐसे 89 लोगों को सिकंदरा क्षेत्र में मधु रिसोर्ट में क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया है और मौके पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है और सभी पर विशेष नज़र रखी जा रही है। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

वहीं मुस्लिम इलाकों में भी पुलिस जांच में जुटी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। वहीं, मथुरा जिले के वृंदावन में 51 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। यह लोग भी दिल्ली में आयोजित उस कार्यक्रम में गए थे। ओल के धर्मस्थल से 30, सुखदेव नगर से 14 लोगों को वृन्दावन स्थित अग्रसेन आश्रम में क्वॉरेंटाइन किया गया है।

Related Articles