आगरा। साल के अंतिम दिन को यादगार बनाने के लिए दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती सोमवार को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मोहब्बत की नगरी आगरा पहुँचे। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने मोहब्बत की निसानी को निहारने के लिए दोपहर बाद ताजमहल पहुँचे थे। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री व विधायक सोमनाथ भारती ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ताज का दीदार किया। मोहब्बत की निसानी ताज को करीबी से देखकर सभी लोग उत्शाहीत दिखे। विधायक सोमनाथ भारती और उनके पूरे परिवार को टूरिस्ट गाइड ने ताज महल का भ्रमण कराया और ताज के इतिहास की भी जानकारी दी। ताज की नक़्क़सी और उसके आर्किटेक्चर को देखकर आप विधायक भी अपने आप को वाह ताज कहने से रोक नही सके। इन पालो को यादगार बनाने के लिए विधायक सोमनाथ भारती ने इन पलो को अपने कैमरे में भी कैद किये। करीब दो घंटे ताज में बितानेबके बाद दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पत्रकारों से रूबरू हुए। उनका कहना था कि यह उनकी दिल्ली तमन्ना थी कि वो अपनी पत्नी के साथ ताज का दीदार करे जो आज पूरी हुई है। नए वर्ष की सुभकामनाये देते हुए उन्होंने कहा कि ताज मोहब्बत का प्रतीक है यहां से पूरे प्रदेश में प्यार फैले ऐसी उनकी कामना है। लेकिन जो लोग और राजनीतिक पार्टीया व संगठन साम्प्रदायिकता फैलाये उनका खात्मा हो सिर्फ मोहब्बत और प्यार करने वाले लोग रहे। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी ने भी ताज को अद्भुत बताया उनका कहना था कि यह पल उनकी जिंदगी के यादगार पल है जिन्हें भुलाया नही जा सकता है।
236