Home » पंचायत के फैसले से पहुंची ठेस, पीड़िता ने उठा लिया ये घातक कदम

पंचायत के फैसले से पहुंची ठेस, पीड़िता ने उठा लिया ये घातक कदम

by pawan sharma

आगरा। आधी आबादी दबंगो से बिलकुल सुरक्षित नही है। इसलिए तो आये दिन रेप और छेड़खानी के मामले काम होने के बजाए बढ़ते चले जा रहे है। ऐसा ही कुछ साधना गांव में देखने को मिला। दबंगई के चलते एक विवाहिता ने अपने आत्मसम्मान के लिए आत्मघाती कदम उठा लिया। विवाहिता ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद सेे गांव में हाहाकार मचा हुआ है। महिला के आत्महत्या की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी।

पूरा मामला अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव साधन का है। बताया जाता है कि गांव के ही दबंग जाहिर के पुत्र मनीष ने दो दिन पहले मृतका विवाहिता के पति की गैरहाजरी में रात एक बजे घर मे घुस गया और तमंचे के बल पर मृतका रानी को उठाकर ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। रानी ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और भागकर घर आ गयी। इसकी शिकायत अपने पति से की तो दबंग जाहिर और मनीष ने पंचायत बुलाकर मामले को रफादफा करा दिया जिससे विवाहिता परेशान थी और आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया।

मृतका के पति मुन्ना ने बताया कि रानी ने बताया था कि दबंग मनीष काफी समय से रानी को फोन पर अश्लील बातें कर परेशान कर रहा था। उस पर संबंध बनाने के लिए दबाब बना रहा था। जिसका विरोध रानी ने कई बार किया। लेकिन 30 दिसंबर को मनीष ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जिससे रानी टूट गयी। पंचायत में मामला पहुँचा तो पंचो ने भी समझौता करा दिया। यह समझौता रानी को रास नहीं आया। रानी उसे सबक सिखाना चाहती थी लेकिन उसकी किसी ने नही सुनी। रानी ने पहले सुसाइड नोट लिखा और उसके बाद लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ अछनेरा नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया गया है और सुसाइड नोट के आधार पर कार्यवाही शुरु कर दी है।

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन आज भी ऐसे पंच और पंचायत है जहाँ महिला की इज्जत का मोल सिर्फ समझौता है और आरोपी खुलेआम घूमता है। अगर पंचायत सही फैसला सुनाती तो दबंग मनीष जेल में होता और रानी जिंदा होती। इतना ही नही गांव की अन्य महिला युवतियां और बालिका भी सुरक्षित हो पाती। फिलहाल देखना होगा कि आरोपी के साथ साथ क्या पुलिस पंचों के खिलाफ कार्यवाही करेगी या नही।

Related Articles

Leave a Comment