Home » ‘भारत को साढ़े तीन साल में हिन्दू राष्ट्र घोषित होना है’, पीसी झा ने जगद्गुरु शंकराचार्य के प्रकल्प से कराया रूबरू

‘भारत को साढ़े तीन साल में हिन्दू राष्ट्र घोषित होना है’, पीसी झा ने जगद्गुरु शंकराचार्य के प्रकल्प से कराया रूबरू

by admin
'India has to be declared as a Hindu nation in three and a half years', PC Jha introduced the project of Jagadguru Shankaracharya

Agra. आदित्य वाहिनी की ओर से रश्मि विहार स्थित मंदिर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी में आदित्य वाहिनी के अध्यक्ष पीसी झा पहुँचे थे। उन्होंने इस विचार गोष्ठी को संबोधित किया। विचार गोष्ठी के दौरान भारत को हिंदू राष्ट्र बनाये जाने पर विचार विमर्श हुआ तो वहीं जगद्गुरू शंकराचार्य श्रीयुत निश्चलानंद सरस्वती महाराज के प्रकल्प से सभी को रूबरू कराया गया।

विचार गोष्ठी के दौरान आदित्य वाहिनी के अध्यक्ष पीसी झा ने बताया कि हिन्दू राष्ट्र के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को उनके मार्गदर्शन में अपने क्षेत्र में क्या-क्या धार्मिक कार्यक्रम करने है, इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक दिन सभी शहर और गांव के मंदिरों में सात बार हनुमान चालीसा का पाठ एक साथ किया जाए। उन्होंने जल्द ही गुरु शंकराचार्य के आगरा में एक भव्य कार्यक्रम लगने की बात कही।

उन्होंने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य की भविष्यवाणी है कि साढ़े तीन साल में भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित होना है। उनके इस अभियान के प्रथम चरण में भारत, भूटान, नेपाल को हिन्दू राष्ट्र बनना है।

इस मौके पर पंडित रविशंकर शर्मा, हरेंद्र शास्त्री, बाल किशन शास्त्री, सतीश शास्त्री, डॉक्टर रजनीश त्यागी, क्षत्रिय सभा के गौरीशंकर सिकरवार सहित महिलाएं मौजूद रहे। मंच संचालक अजय मिश्रा ने किया।

Related Articles