Home » Corona Alert : आगरा में आये 15 नए केस, कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या में आई तेजी

Corona Alert : आगरा में आये 15 नए केस, कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या में आई तेजी

by admin
Corona Alert: 15 new cases in Agra, increase in the number of corona active patients

आगरा। कोरोना की चौथी लहर की संभावना के बीच आज आगरा में एकदम 15 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 30 से ऊपर हो गयी है। वहीँ पिछले 24 घंटे 2 मरीज ठीक हो गए हैं।

कोरोना की संभावित चौकी लहर को लेकर अभी तक मिले-जुले दावे सामने आ रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि चौथी लहर नहीं आएगी जबकि कुछ जुलाई माह तक चौथी लहर का आने का दावा कर रहे हैं लेकिन इन सबके बीच देशभर में प्रतिदिन आ रहे कोरोना की संख्या में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। इसे लेकर न केवल स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है बल्कि सरकार की लगातार कोरोना गाइड लाइन पालन करने के लिए चेतावनी देने लगी है।

Corona Alert: 15 new cases in Agra, increase in the number of corona active patients

कई दिनों बाद पिछले 24 घंटे में ताज नगरी में 15 कोरोना मरीज सामने आए हैं जो कि एक चिंता का विषय है। एक साथ इतने मरीज आने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 34 पहुँच गयी है। प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक आगरा में 36210 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 35711 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 465 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Related Articles