Home » आगरा प्रशासन के रवैये से नाराज़ महिला ने ली समाधि, कहा – ‘न्याय मिलने तक नहीं लूंगी दाना-पानी’

आगरा प्रशासन के रवैये से नाराज़ महिला ने ली समाधि, कहा – ‘न्याय मिलने तक नहीं लूंगी दाना-पानी’

by admin
Angered by the attitude of the Agra administration, the woman took samadhi, said - 'I will not take food and water till justice is done'

आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र के बाईपुर गांव में एक महिला ने भूमाफिया और आगरा प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाराज होकर अजीबो-गरीब कदम उठाया है। नाराज महिला ने ख़ुद को गर्दन तक मिट्टी में दबाकर समाधि ले ली है। महिला का कहना है कि जब तक भू‍-माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होती न तो वह अन्‍न का एक दाना मुंह में डालेगी और न ही जल का एक बूंद। महिला ने ये भी एलान कर दिया कि उसके मरने के बाद बच्‍चों को भी इसी समाधि में दफ़ना देना।

जानकारी के मुताबिक आगरा के थाना सिकंदरा के बाईपुर निवासी एक महिला ने दबंग भू-माफियाओं के खिलाफ नाराजगरी जाहिर करते हुए समाधि ले ली है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसने ऐसा अपने खेतों को बचाने के लिये क‍िया है। महिला का आरोप है कि दबंग भू-माफियाओं को तहसील के लेखपाल और कानूनगो का संरक्षण म‍िला हुआ है। इसके चलते दबंग भूमाफियाओं ने सार्वजनिक भूमि खाल उतारने की भूमि पर भी कब्‍जा कर रखा है। कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है।

महिला ने कहा कि जब दबंग भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है वो न तो जल लेगी न ही अन्न ग्रहण करेगी। आरोप है कि पूर्व में दबंग महिला की खेत में उठी दीवार को तोड़ चुके हैं। इसके अलावा चकरोड पर भी दबंगों का कब्‍जा है। हाल में ही राजस्‍व टीम ने कब्‍जा हटवाया था लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने कहा जब तक आरोपियों पर कठोर कार्रवाई नहीं जाती है वह समाधि से बाहर नहीं निकलेगी।

Related Articles