Home » आगरा पुलिस ने पकड़ा 300 किलो गांजे की तस्करी का ख़ेल, कंटेनर सहित तीन गिरफ़्तार

आगरा पुलिस ने पकड़ा 300 किलो गांजे की तस्करी का ख़ेल, कंटेनर सहित तीन गिरफ़्तार

by admin
Agra police caught the game of smuggling 300 kg of ganja, three arrested including container

Agra. गांजा तस्करी का खेल अभी जारी है। पुलिस और एसटीएफ द्वारा गांजा तस्करों पर शिकंजा कसने के बावजूद काकस पूरी तरह से ध्वस्त नहीं हो सका है। शुक्रवार को एसटीएफ और पुलिस की टीम ने एत्माद्दौला केे झरना नाला इलाके में 300 किलोग्राम गांजा लेकर आ रहे कंटेनर समेत तीन तस्करों को दबोच लिया। यह गांजा ओडिशा से तस्करी करके लाया जा रहा था।

बताया जाता है कि ओडिशा से करीब एक साल से गांजा तस्करी का खेल बढ़ा है। तस्कर वहां से गांजा तस्करी करने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के जिलों में अपने नेटवर्क से जुड़़े लोगों तक पहुंचाते हैं। जो इसे तीन से चार गुना ज्यादा दाम में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। ओडिशा में यह गांजा एक हजार रुपये प्रति किलोग्राम पड़ता है। पिछले महीने एसटीएफ ने हरीपर्वत इलाके में पुलिस ने तस्करी का गांजा पकड़ा था। वह भी ओडिशा से लाया गया था।

एसटीएफ और एत्माद्दौला पुलिस को ओडिशा से कंटेनर में गांजा तस्करी की जानकारी मिली थी। जिस पर उसने गुरुवार आधी रात को एत्माद्दौला हाईवे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान कानपुर की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके झरना नाले पर पकड़ लिया। उसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। कंटेनर की चेकिंग करने पर उसमें बने एक बाक्स में 300 किलोग्राम गांजा बरामद किया जिसे पैकेट बनाकर रखा गया था।

सीओ छत्ता दीक्षा सिंह ने बताया तीन आरोपितों को गिरफ़्तार किया है। जिनके नाम देवदत्त, वीरेंद्र और कालीचरण हैं। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि गांजा ओडिशा से हरियाणा लेकर जा रहे थे। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles