Home » जानिए टॉरेंट की लापरवाही से किसकी गई जान

जानिए टॉरेंट की लापरवाही से किसकी गई जान

by pawan sharma

आगरा। आगरा में जब से टॉरेंट ने अंडरग्राउंड खुदाई करके बिजली के तारों को अंदर किया है तब से कहीं ना कहीं कोई अप्रिय घटना सुनने को मिल जाती है।

कहीं तो टॉरेंट की खुदी हुई जगह पर चूहों ने अपना घर बना लिया है जिससे सड़कों के पास की जगह पूर्ण रूप से खोखली हो गई है जो किसी ना किसी दुर्घटना को अंजाम देने के लिए तैयार हो चुकी है।

ऐसा ही एक मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू में देखने को मिला जहां के रहने वाले कल्याण सिंह पुत्र श्री किशन सिंह निवासी पीला खार आज अपनी गाय को चराने के लिए बाहर ले जा रहे थे तभी रास्ते में अचानक से उनकी गाय जमीन पर गिर पड़ी इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते उनकी गाय बुरी तरह से तड़पने लगी और उसने कुछ ही पलों में अपनी जान गवा दी।

गाय को मरा हुआ देख आसपास तमाम भीड़ इकट्ठी हो गई जब लोगों ने गाय की मौत का कारण जानना चाहा तो पता चला पास ही में कुछ समय पहले टॉरेंट पावर ने केबल बिछाई थी जिसमें शॉर्ट सर्किट होने की वजह से और जगह पोली होने की वजह से गाय का पैर उसमें चला गया जिससे वह मौके पर ही मर गई।

तुरंत ही आसपास के लोगों ने डॉक्टर और 100 नंबर को फोन कर दिया जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
आस पड़ोस के लोगों का कहना था कि गौ माता ने किसी और की मौत को अपने सर पर ले लिया वरना यहां से रोजाना ही बहुत से बच्चे और लोग गुजरते हैं अगर किसी का पैर पड़ जाता तो वह मौके पर ही मर जाता।

वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं टोरेंट पावर लिमिटेड को जो केबल करीब जमीन से 2 मीटर नीचे बिछानी चाहिए वह सिर्फ जमीन से 1 फुट अंदर थी।

गाय की मौत के मुआवजे को लेकर आसपास के लोग और टॉरेंट के लोगों में बहुत देर तक बहस चलती रही पूरे मामले में टोरंट के अधिकारी बात को टालते ही नजर आए।

आखिर टॉरेंट पावर लिमिटेड लोगों की जान से कब तक खेलेगी रोजाना हो रही इन घटनाओं से ना ही प्रशासन सबक ले रहा है और ना ही टॉरेंट पावर लिमिटेड आखिर उस गाय की मौत का जिम्मेदार कौन है।यह एक बड़ा सवाल है।

Related Articles

Leave a Comment