Home » अस्तपाल के छज्जे पर बच्चे को बैठाकर किया जा रहा इलाज़, वीडियो वायरल से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

अस्तपाल के छज्जे पर बच्चे को बैठाकर किया जा रहा इलाज़, वीडियो वायरल से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

by admin
The child is being treated by sitting on the balcony of the hospital, the health department is stirred by the video viral

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक अस्पताल की बिल्डिंग के छज्जे पर बिठाकर मरीज का इलाज किया जा रहा है। छज्जे पर बैठे मरीज के अजीब लगी हुई है और पास में ही तीमारदार खड़े हुए हैं। इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो आगरा के टेडबगिया जलेसर रोड़ स्थित माहेश्वरी हॉस्पिटल का है। इस अस्पताल बिल्डिंग के छज्जे पर एक बच्चा बैठा हुआ है जो मरीज है। इस बच्चे का इलाज छज्जे पर बैठाकर किया जा रहा है। उसके बगल में एक महिला है जो उसकी परिजन है और उसके ड्रिप चढ़ रही है।

इस वीडियो के वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं इस वीडियो के माध्यम से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। क्योंकि इन तस्वीरों से साफ़ नज़र आ रहा है कि अस्पतालों की यह स्थिति बन गई है कि मरीज के लिए बेड नहीं है जिससे उनका इलाज ऐसी जगहों पर किया जा रहा है।

Related Articles