Home » चार्ज संभालने के बाद आरएम ने कहा, रोडवेज कर्मचारियों की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

चार्ज संभालने के बाद आरएम ने कहा, रोडवेज कर्मचारियों की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

by admin
After assuming charge, RM said, indiscipline of roadways employees is not tolerated

आगरा। रोडवेज के नए क्षेत्रीय प्रबंधक ने संभाला चार्ज। कहा, कर्मचारियों की अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त।

आगरा में रोडवेज के नए क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार ने शुक्रवार देर शाम चार्ज ले लिया। इसके बाद वह एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने कर्मचारियों को संदेश दे दिया कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि रोडवेज बसों का संचालन समय पर किया जाएगा। यात्रियों को दिक्कत न हो, इसका ख्याल रखा जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी रुटों पर भी बसें बढ़ाई जाएगी।

नई बसें भी जल्द आगरा को मिल जाएगी। बता दें कि वह इससे पहले जुलाई 2004 से अप्रैल 2006 तक एवं जून 2013 से जुलाई 2014 तक आगरा में आरएम रह चुके हैं। अभी तक वह क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर चित्रकूटधाम बांदा में तैनात थे।

Related Articles

Leave a Comment