आगरा। आगरा में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए शहर को कोरोना से बचाने के लिए जनप्रतिनिधि और अन्य विभाग सामने आ रहे हैं जिन्होंने बिना किसी सरकारी मदद से सैनिटाइजेशन करने का काम उठाया है। इस कड़ी में आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल के बाद एत्मादपुर विधायक रामप्रताप चौहान का भी नाम जुड़ गया है गया है है। जिन्होंने 25 से 30 ट्रैक्टर मंगवा कर कर मंगवा कर एत्मादपुर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन शुरू करवाया है। एत्मादपुर विधायक ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य में में जो भी खर्चा आएगा वह निजी तौर पर खुद वहन करेंगे।
सोमवार को एत्मादपुर विधायक रामप्रताप चौहान ने इन ट्रैक्टरों को बुलाकर सैनिटाइजेशन में उपयुक्त सामग्री का मिश्रण कर टैंकर फुल करवाया, उसके बाद स्वयं ट्रैक्टर चलाकर एत्मादपुर नगर के विभिन्न वार्डों में पहुंच सैनिटाइजेशन काम की शुरुआत की। विधायक रामप्रताप चौहान ने बताया कि जब उन्होंने किसान भाइयों से मदद का आह्वान किया तो बेहिचक वे अपने ट्रैक्टर लेकर दौड़े चले आए। प्रतिदिन 20 से 25 ट्रैक्टर ट्रैक्टर एत्मादपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सैनिटाइजेशन करेंगे। एत्मादपुर नगर वार्डों के साथ देहात क्षेत्रों में सेनेटाइज़ेशन का यह क्रम कुछ दिनों तक लगातार चलेगा और इसमें जो भी खर्चा आएगा वह स्वयं उसका वहन करेंगे।

वहीं दूसरी ओर आगरा के छावनी क्षेत्र में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। आगरा छावनी परिषद का प्रशासन सड़कों पर उतरा और स्प्रे मशीनों के साथ सड़कों और गलियों को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया। बताते चलें कि छावनी क्षेत्र में क्षेत्र में 8 वार्डों में में लोग रहते हैं। इनमें से कुछ वार्ड ऐसे हैं जहां घनी आबादी हैं और दलित व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं। इसलिए ऐसी जगह पर विशेष तौर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
सहायक अभियंता छावनी, सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पूरे छावनी क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाएगा। इस कार्य की शुरुआत। इस कार्य की शुरुआत सदर क्षेत्र से हुई है। पूरे क्षेत्र में सैनिटाइज करने के लिए बड़ी मशीनें मंगाई गई है जिसके माध्यम से सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।