Home » Corona Update : पिछले 24 घंटे में आगरा में बढ़े 47 मामले, कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 138

Corona Update : पिछले 24 घंटे में आगरा में बढ़े 47 मामले, कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 138

by admin

आगरा। 12 अप्रैल रविवार की देर रात केजीएमयू लखनऊ से जारी हुई रिपोर्ट सहित 13 अप्रैल सोमवार को सुबह आए नए केस मिलाकर आगरा में कोरोना संक्रमित के 35 नए मामले सामने आए हैं जबकि 12 अप्रैल की सुबह 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में आगरा में रिकॉर्ड तोड़ 47 मामले आये हैं जिसके बाद यहाँ कोरोना का आंकड़ा 138 पहुंच गया है।

आगरा डीएम पी.एन. सिंह ने इन आंकड़ों की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया है कि 138 केस में 124 एक्टिव केस हैं। इनमें जमातियों की संख्या 60 से अधिक पहुंच गई है जबकि आगरा में सबसे बड़ा एपीसेंटर बने बाई पास रोड़ स्थित निजी अस्पताल से जुड़े कोरोना के 4 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद यहां अस्पताल से जुड़े कोरोना मामलों की संख्या 20 पहुंच गई है। यह जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है।

इसके अलावा थाना हरीपर्वत के अंतर्गत घटिया आजम खां क्षेत्र के कोरोना संक्रमित वरिष्ठ चिकित्सक के संपर्क में आने से संक्रमित मरीज की संख्या 5 पहुंच गई है। वहीं फतेहपुर सीकरी में 14 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है जो कि बड़ी चिंता का विषय है कि आगरा में कोरोना वायरस का प्रभाव अब शहर से निकलकर देहात क्षेत्र में पहुंच गया है।

Related Articles