Home » डॉक्टर्स डे : सूरसदन में बही गीत-संगीत और नृत्य की त्रिवेणी, डॉक्टर्स की सिंफनी ने किया भाव-विभोर

डॉक्टर्स डे : सूरसदन में बही गीत-संगीत और नृत्य की त्रिवेणी, डॉक्टर्स की सिंफनी ने किया भाव-विभोर

by admin
Doctor's Day: Triveni of song and music and dance in Soorsadan, symphony of doctors stunned

आगरा। दो हजार चिकित्सक सदस्यों के संगठन आईएमए, आगरा द्वारा डॉक्टर्स डे पर शुक्रवार शाम सूरसदन में आयोजित ‘द सिंफनी’ कार्यक्रम में चिकित्सकों ने गीत-संगीत और नृत्य की सुरीली और आकर्षक त्रिवेणी प्रवाहित कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ के बाद हर्षित, हर्षानश, शांभवी और गति ने रॉक बैंड पर हनुमान चालीसा पेश कर समां बांध दिया।

डॉ. नीतू द्वारा निर्देशित फैशन शो ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। डॉ. निहारिका द्वारा निर्देशित स्क्रब वॉक नवीन प्रयोग रहा। छिछोरू नाच में डॉ. अनूप, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. अनुराग व डॉ. योगेश ने धमाल कर दिया।

कोविड-19 के दौरान डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ द्वारा अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर की गई मानवता और राष्ट्र की सेवा की भूरि-भूरि सराहना की गई। चिकित्सकों की धमनियों में प्रवाहित मानव सेवा के भाव को नमन करते हुए डॉक्टर्स का अभिनंदन किया गया।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुधीर ढाकरे, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग यूपी के निदेशक डॉ. एनसी प्रजापति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, डॉ. एसके राजू, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. निहारिका मल्होत्रा, भरत अग्रवाल, मीनू चौहान, डॉ. बीके सिंह, डॉ. एसपी माथुर, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. आरएम पचौरी, डॉ. अशोक शिरोमणि, डॉ. जेएन टंडन, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. निर्मल चोपड़ा, डॉ. शरद गुप्ता, डॉ. सुनील गर्ग, डॉ. मनोज सिंघल, डॉ. सुभाष गुप्ता, डॉ. बाईबी अग्रवाल, डॉ. अजीत महाजन के साथ-साथ सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल और रोमसंस ग्रुप को भी सम्मानित किया गया।

डॉ. वीरेंद्र खंडेलवाल को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। फैशन जगत में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए रचना अग्रवाल, प्रीति बुद्धिराजा, कर्णिका कक्कड़ और प्रियंका सचदेव तथा संगीत व कला क्षेत्र में दीपाली सिंह का भी अभिनंदन किया गया।

समारोह के अंत में कोरोना में जान गंवाने वाले चिकित्सकों को श्रद्धांजलि दी गई। एक श्वेत पट पर लोगों ने लिखकर भी अपनी संवेदना व्यक्त की।

सूरसदन में कार्यक्रम का शुभारंभ करते वरिष्ठ चिकित्सक

आईएमए आगरा के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, आगामी अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल, चीफ कोऑर्डिनेटर और सचिव डॉ. पंकज नगायच और कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण जैन ने सभी का स्वागत और सम्मान किया। वही चीफ कोऑर्डिनेटर और सचिव डॉ. पंकज नगायच, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. पूजा नगायच, प्रसिद्ध कवि पवन आगरी और अजय शर्मा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment