Home » दलित छात्र का शोषण, जिला प्रशासन को शिकायत

दलित छात्र का शोषण, जिला प्रशासन को शिकायत

by pawan sharma

आगरा। उत्तर प्रदेश में योगीराज होने के बावजूद दलित छात्र का शोषण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही का यह मामला मिढ़ाकुर स्थित जनता इंटर कॉलेज का है। जनता इंटर कॉलेज की कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र अरुण ने जिला प्रशासन को लिखित शिकायत की है। इस शिकायत में छात्र ने कहा कि स्कूल प्रशासन उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कक्षा में अकेला बैठा देता है और जातिसूचक शब्दों से ही उसे पुकारा जाता है। जिसके चलते छात्र मानसिक तौर पर जूझ रहा है। जिला प्रशासन आगरा को शिकायत करने वाले दलित छात्र के साथ उसके परिजन भी मौजूद थे।

परिजनों का कहना था कि कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र अरुण ने विज्ञान वर्ग की मांग की थी। जिसके चलते स्कूल प्रशासन लगातार उस का शोषण कर रहा है और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे कक्षा से बाहर कर दिया जाता है।

जनता इंटर कॉलेज में शोषण की शिकायत जिला प्रशासन आगरा तक पहुंच गई है। मगर सवाल इस बात का है कि क्या स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की जाति का छोटा होना इतना महत्व दे रहा है कि छात्र अपनी पढ़ाई छोड़ने के कगार पर है।

अब देखना होगा कि इस दलित छात्र को जिला प्रशासन आगरा कब तक न्याय दिला पाता है।

Related Articles

Leave a Comment