आगरा। उत्साह से भरे छात्र, जीत का जोश, उमंग औऱ बच्चे का उत्साहवर्धन करती तालियां, यह नजारा था सेंट पॉल चर्च कालेज का। कालेज में 37 वें वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आर्च बिशप डा. पी. पी. हाबिल, मेसी हाबिल आदि उपस्थित रहे। उनके साथ कालेज के प्रधानाचार्य विवेक डेनियल, जे डेनियल, प्रोफेसर जी. एम. राम, वी काविल ने भी उपस्थित रह कर छात्रों का मनोबल बढाया।
कार्यकम की शुरआत दीप प्रजवलन के साथ और गुब्बारे उड़ाकर की गयी। उसके बाद शुरू हुआ खेल व संस्कृति के रंग से सजा समारोह। नर्सरी-केजी के छात्र मैदान में सर्कल ड्रिल के साथ उतरे। सीनियर छात्रों की अलग-अलग कैटगरी में रेस हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विशेष रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने विजेताओं और उपविजेताओं क़ो पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में बडी सख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे औऱ नौनिहालों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स डे में सभी छात्रों की सहभागिता रही।