Home » सिंध हैल्पेज संस्था ने आयोजित किया मल्टी स्पेशलटी विशाल मेडिकल कैम्प

सिंध हैल्पेज संस्था ने आयोजित किया मल्टी स्पेशलटी विशाल मेडिकल कैम्प

by pawan sharma

आगरा। 11 डॉक्टरों की टीम ने 200 से अधिक मरीजों का न सिर्फ स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें लाभ दिया बल्कि कम कीमत में परीक्षण व निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। मौका था सिंध हैल्पेज संस्था द्वारा शाहगंज स्थित श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित मल्टी स्पेशलिटी विशाल मेडिकल कैम्प का। जिसका शुभारम्भ भारत माता, भगवान झूलेलाल व स्वामी लीलाशाह जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

मुख्य अतिथि एस एन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता द्वारा सिंध हैल्पेज के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वह समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समाजिक कार्य कर रहे हैं। अध्यक्ष सुरेश सीतलानी ने कहा कि शिविर में 200 से अधिक मरीजों को नेत्र, हड्डी व सामान्य मौसमी बीमारियों से सम्बंधित परामर्श शहर के जाने माने चिकित्सकों द्वारा प्रदान किया गया। संस्था के महासचिव महेश मंघरानी ने बताया कि 101 मैम्बर है संस्था में। शिविर में होम्यौपैथी की सुविधा भी प्रदान की गई। जयप्रकाश धर्मानी ने बताया कि सिंध हैल्पेज राशन, मेडिकल और शिक्षा में जरूरतमंद लोगों का सहयोग कर रही है।

पांच हजार के परीक्षण महज 12 सौ रुपए कराऐ गए। परीक्षण में यदि किसी बीमारी का पता चलता है तो उसके इलाज में भी संस्था मदद करेगी। शिविर में दवाएं भी निशुल्क प्रदान की गई।

इस अवसर पर मुख्य रूप अशोक मंगवानी शंकरलाल दुल्हानी रवि छाबड़ा हिम्मत रामानी टेकचंद चिभरानी चतुरमल भागवानी परमानंद आवतानी चंद्र दौलतानी अमित मोरियानी मोहन पंजवानी गिरधारीलाल करमचंदानी भगवान आवतानी जयप्रकाश धर्मानी नारायणदास लालवानी विजय मंगवानी हरीश माखीजा प्रकाश मंगवानी विकास दुल्हानी लक्ष्मण रामत्री हेमन्त भोजवानी गिरधारीलाल भगत्यानी मनीष हरजानी सुरेश कन्हैनानी दीपक अतवानी कपिल पंजवानी आशु मूलचंदानी ठाकुर आवतानी किशोर कर्मचंदानी मेंघराज शर्मा किशोर थारवानी कपिल छाबड़ा सुनील माखीजा सौरभ आसवानी आदि का सहयोग रहा।

इन चिकित्सकों ने दीं सेवाएं
हड्डी रोग विशेषज्ञः डॉ. गौरव राजपाल, डॉ. ए के गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता पंजवानी, डॉ. सिंपी राजपाल, फिजीशियन डॉ. खेम पंजवानी, डॉ. निखिल पुरसनानी, डॉ. प्रकाश पुरसनानी, डॉ. किशोर बसंतानी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. किशोर रामानी, सर्जन डॉ. किशोर पंजवानी, डॉ. जे एल पुरसनानी आदि।

Related Articles

Leave a Comment