आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में आज मंगलवार को सर्वश्रेष्ठ छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा डॉक्टर मधु भल्ला मेमोरियल गोल्ड मेडल, प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता, डॉ मुकेश चंद्र व स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रिचा सिंह द्वारा दिया गया।
यह गोल्ड मेडल एमबीबीएस की छात्रा जिनको एमबीबीएस में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मिलता है। यह मेडल डॉ अस्मिता चौरासिया, डॉ अर्पिता चौरसिया व डॉ विशिका हरपलानी को मिला। एसएन मेडिकल कॉलेज की उत्कृष्ठ कार्य वाली छात्रा डॉ आकृति आर्य को भी यह मेडल प्रदान किया गया।
एस.एन. मेडिकल कॉलेज में आज इस भव्य समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ एमडी पीडियाट्रिक्स छात्र को ‘डॉ रमेश प्रसाद गोल्ड मेडल’ से डॉ ऋचा सिंघल एवं डॉक्टर शिवम शर्मा को सम्मानित किया गया। इस मेडल का उद्देश्य युवा पीडियाट्रिशियन्स को प्रोत्साहित करना और डॉ. रमेश प्रसाद की विरासत को मान्यता देना है। डॉ. रमेश प्रसाद अपने समय के एक प्रमुख और प्रतिष्ठित डॉक्टर थे, जो चिकित्सा क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जाने जाते थे। यह पुरस्कार प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता बाल रोग विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर नीरज प्रोफेसर डॉक्टर राजेश्वर दयाल, डॉ. रमेश प्रसाद की पत्नी श्रीमती स्नेह प्रसाद, वरिष्ठ पीडियाट्रिशियन डॉ. पीयूष प्रसाद द्वारा प्रदान किया गया। इस समारोह में डॉ. अनु प्रसाद, रोहिन प्रसाद और डॉ. सुकृति प्रसाद आदि शामिल रहे।
समारोह के दौरान SPM विभाग द्वारा डॉक्टर प्रियंका गुप्ता को गोल्ड मेडल अवार्ड दिए गए। यह गोल्ड मेडल अवार्ड एमबीबीएस फाइनल की छात्रा शिवि कुलश्रेष्ठ, तथा हर्षित मिश्रा को प्रदान किया गया। यह अवार्ड फैशन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता तथा SPM विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रेनू अग्रवाल द्वारा दिया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने सभी को गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर बधाई दी व प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में डॉक्टर पंकज शिखा सिंह, डॉ उर्वशी , डॉ मीनल, डॉ हरिसिंह, डॉ दिव्या श्रीवास्तव, डॉ गीतू सिंह, डॉ प्रीति भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राम क्षितिज शर्मा द्वारा किया गया।