Home » पिछले 7 माह की मजदूरी मांगने पर मजदूरों की जमकर की गयी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

पिछले 7 माह की मजदूरी मांगने पर मजदूरों की जमकर की गयी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

by pawan sharma

Agra. पत्थर की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को अपनी मजदूरी मांगना जुर्म हो गया। इन मजदूरों पर फैक्ट्री से जुड़े लोगों का कहर टूट पड़ा। उन मजदूरों के साथ मारपीट की गई। इन मजदूरों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इनमें से एक पीड़ित की मां ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पूरा मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के मुकुंद विहार से जुड़ा हुआ है। मुकुंद विहार में एक फैक्ट्री है जिसमें पत्थर का काम होता है। इसी फैक्ट्री में ताजगंज के ही कुछ युवा काम करते हैं। जानकारी के मुताबिक इन मजदूरों को लगभग 7 महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग की गई तो उनके साथ पिटाई की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

इस संबंध में पीड़िता ने थाना ताजगंज में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि वह ताजगंज निवासी है, उसके परिवार की स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए उसने अपने पुत्र बासु को उसे फैक्ट्री में लगा दिया था। पिछले 7 महीने से उनका पुत्र और उसके दोस्त फैक्ट्री में काम कर रहे हैं लेकिन 7 महीना से उन्हें वेतन नहीं दिया गया जबकि उनकी महीने की सैलरी ₹8000 तय गई थी।

पारिवारिक स्थिति ठीक ना होने पर बेटे ने जब घर खर्च के लिए पैसे मांगे तो पैसे देने की वजह उन पर चोरी का झूठा आरोप लगाया और उनकी पिटाई कर दी। जिसका वायरल हो रहा वीडियो भी इस प्रार्थना पत्र के साथ दिया जा रहा हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मारपीट के साथ-साथ इन सभी को करंट भी लगाया गया। इसीलिए मारपीट करने वाले इन आरोपियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Comment