आगरा। संविधान में सभी को समान अधिकार दिये गये हैं, चाहे पुरुष हो अथवा महिला, कोई भी विशेष नहीं है परन्तु भारत में कुछ तुच्छ मानसिकता रखने वाले लोग महिलाओं को कमजोर समझने का प्रयास करते हैं। पूर्व में और वर्तमान में भी जब तक महिलाओं की हर क्षेत्र में बराबरी की हिस्सेदारी नहीं हो जायेगी तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ।महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिये संघर्ष करती रहेगी, यह बात बतौर मुख्य वक्ता के रुप में संगठन की प्रान्त सहछात्रा प्रमुख आस्था शर्मा ने बीडी जैन डिग्री कॉलेज में आयोजित विचार संगोष्ठी के दौरान कही।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बीडी जैन इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता आस्था शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि विद्यार्थी परिषद ने सदैव नारी सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया है। चाहे वह मिशन साहसी कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को सेल्फ़ डिफ़ेंस की तैयारी कराने के संदर्भ में हो, दिल्ली में आयोजित छात्रा कुम्भ में महिलाओं की समान हिस्सेदारी को लेकर आन्दोलन हो या कॉलेज परिसर में छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन का विषय हो, विद्यार्थी परिषद सदैव महिलाओं के लिये आगे रहती है।
विचार गोष्ठी का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य मीरा अग्रवाल, प्रान्त सह छात्रा प्रमुख आस्था शर्मा, महानगर मंत्री शुभम कश्यप, तान्या और कॉलेज की अध्यापिका डॉ संगीता ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
महानगर मंत्री शुभम कश्यप ने कहा कि हमें गर्व का अनुभव करना चाहिये कि हम उस देश के नागरिक के जहां रानी लक्ष्मीबाई, रानी अवन्ती बाई जैसी महान रानियाँ हुई, जिन्होंने अपने परिवार के साथ साथ देश को सुरक्षित रखने का कार्य किया। वहीं अगर वर्तमान में कल्पना चावला, सुषमा स्वराज, प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, निर्मला सीतारमण, मिताली राज, पूनम यादव जैसी अनेको महिलाओं ने देश को समय समय पर गर्व की अनुभूति कराई है।
कॉलेज प्रचार्य डॉ मीरा अग्रवाल ने विद्यार्थी परिषद के कार्यो की प्रसंशा करते हुये कहा कि मुझे गर्व होता है कि आज जहां कुछ लोग महिलाओं को तुच्छ नज़रों से देखते हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नामक एक छात्र संगठन महिलाओं के सशक्तिकरण करने के लिये संघर्षोंशील है और समय समय पर छात्राओं के लिये कार्य करती रहती है।
अन्त में मीरा अग्रवाल ने संगठन का आभार प्रकट किया। इस दौरान तनु, अंजली, शालिनी, भावना, अमीषा, निधि आदि लोग मौजूद रहे।