Home » ग्रीष्मकालीन अवकाश में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एबीवीपी ने लगाया शिविर

ग्रीष्मकालीन अवकाश में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एबीवीपी ने लगाया शिविर

by pawan sharma

फिरोजाबाद। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। परीक्षाओं के उपरांत गर्मी की छुट्टियों में छात्राओं के समय का सही उपयोग हेतु व्यक्ति विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यालय पर प्रेसवार्ता के माध्यम से दी गयी।

सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख तेजवन्त सिंह, प्रांत सह छात्रा प्रमुख अवनी यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 16 मई से 22 मई तक व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर में छात्राओं को मेंहदी, नृत्य तथा गायन का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जायेगा। शिविर में मेंहदी का प्रशिक्षण रहनुमा, नृत्य का प्रशिक्षण शिखा तथा गायन का प्रशिक्षण तेजवन्त सिंह देंगे।

शिविर में पंजीकरण प्रारंभ हो गया है। अभी तक करीब 70 छात्राओं का पंजीकरण हुआ है। इस शिविर के लिए पंजीकरण का कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय पर 16 मई दोपहर दो बजे तक चलेगा। वार्ता के दौरान एसआरके काॅलेज प्रिंसीपल डा. प्रभाष्कर राय, कार्यक्रम संयोजक रहनुमान भी मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Comment