Home » बिना मास्क-वर्दी पहने दरोगा दूसरों को दे रहे थे नसीहत, पब्लिक के घेरने पर चुपचाप खिसके

बिना मास्क-वर्दी पहने दरोगा दूसरों को दे रहे थे नसीहत, पब्लिक के घेरने पर चुपचाप खिसके

by admin
Without wearing a mask-uniform, the policemen were giving advice to others, quietly slipping away when the public was surrounded

Agra. जिन पुलिस कर्मियों के कंधों पर आम व्यक्ति को मास्क पहनवाने और कोविड-19 के नियमों को पालन कराने की जिम्मेदारी है वही इन नियमों का उलंघन कर रहे है। विशेष मास्क अभियान के तहत लोगों को मास्क पहनने की नसीहत देने और मास्क न पहनने पर चालान करने के लिए दरोगा बिना मास्क व बिना वर्दी के ही पहुँच गए। जो लोग बिना मास्क के दिखे उन पर दरोगा दबंगई दिखाने लगा। यह देख ग्रामीणों ने दरोगा को ही घेर लिया और उसे ही सवाल जवाब करने लगे कि तुम्हारा मास्क कहाँ है। सभी ने विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आक्रोश देख दरोगा चुपचाप गाड़ी में बैठकर रवाना हो गया। दरोगा की दबंगई का यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल होता वीडियो थाना कागरोल क्षेत्र के कस्बा बाजार का है। बताया जाता है कि सुबह के समय आम व्यक्ति और व्यापारी अपने कामकाज के लिए निकला हुआ था, तभी बिना वर्दी व मास्क पहने दरोगा दिलावर सिंह पहुंच गए। जिन लोगों ने मास्क नही पहना था उन पर दबंगई दिखाने लगे। यह देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने दरोगा को ही घेरकर उसकी वीडियो बनाने लगे और कहने लगे कि जो पाठ आप हमें पढ़ा रहे हैं उसका पालन तो आप खुद भी नहीं कर रहे हैं।

कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मास्क को पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया था कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के मिलता है तो उस पर एक हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा। इस विशेष अभियान के चलते शनिवार को थाना कागरोल के दरोगा दबंगई दिखाने लगे जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख और अपनी गलती महसूस कर दरोगा चुपचाप अपनी जान बचाकर वहां से रवाना हो लिए।

Related Articles