Home » राबिया सैफ़ी को इंसाफ़ दिलाने के लिए यूपी मुस्लिम महापंचायत ने आगरा कलेक्ट्री में किया प्रदर्शन

राबिया सैफ़ी को इंसाफ़ दिलाने के लिए यूपी मुस्लिम महापंचायत ने आगरा कलेक्ट्री में किया प्रदर्शन

by admin
UP Muslim Mahapanchayat demonstrated in Agra Collectorate to get justice for Rabia Saifi

Agra. दिल्ली में राबिया सैफी (Rabia Saifi) के साथ हुई दरिंदगी और फिर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या किए जाने के मामले को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुँचे। यहाँ पर उन्होंने राबिया के इंसाफ के लिए प्रदर्शन किया और प्रतिनिधि मंडल ने सरपंच नदीम नूर और प्रदेश अध्यक्ष एम ए काज़मी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप राबिया कांड की सीबीआई जांच कराने और दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की। जिससे देश में बहन बेटियों की तरफ आंख उठाने वाले दरिंदों को सबक मिल सके।

उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष एम ए काजमी ने कहा कि साबिया सैफी की हत्या सरकारी कार्यालय में चल रहे करोड़ों के घोटाले को दबाने के लिए की गई है। इसमें दिल्ली सरकार के कई अधिकारी शामिल हैं। इसलिए इस प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए जिससे दोषी अधिकारियों के चेहरे से नकाब उतर सके।

उत्तर प्रदेश मुस्लिम पंचायत के सरपंच नदीम नूर ने कहा देश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। दिल्ली देश की राजधानी है और राजधानी की जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी के साथ इस तरह की घटना होना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है। उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करती है। अगर सीबीआई जांच नहीं होती तो महापंचायत के लोग राबिया सैफी के परिवार को लेकर जंतर-मंतर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles