Home » आगरा के श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए लगी वेटिंग लाइन, कई घंटे करना पड़ रहा है इंतजार

आगरा के श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए लगी वेटिंग लाइन, कई घंटे करना पड़ रहा है इंतजार

by admin
Waiting line for cremation at Agra's crematorium ghats, waiting for many hours

Agra. साहब अभी आपको इंतजार करना होगा। आपका नंबर वेटिंग में चल रहा है, लगभग तीन घंटे बाद आपका नंबर आएगा तब आप अपने परिजन का अंतिम संस्कार कर पायेगा। यह आवाज आजकल शहर के सभी शमशान घाट और विद्युत शवदाह गृह पर सुनाई दे रही है। कोरोना के कारण अब लोग उन लोगों के अंतिम संस्कार को लेकर परेशान हो रहे है जो इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं।

पिछले कुछ दिनों से आगरा स्थित ताजगंज मोक्षधाम व विद्युत शवदाह गृह दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में लोग अपने स्वजनों के अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे हैं। इसमें कोरोना मृतकों की संख्या अधिक बताई जा रही है लेकिन आगरा प्रशासन आंकड़ों की बाजीगरी से शहर के हालातों को all is well बता रहा है। ताजगंज मोक्षधाम और विद्युत शवदाह गृह के काउंटर पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहले की अपेक्षा शमशान घाट पर शवों के आने की संख्या बढ़ गयी है। दोनों मोक्षधाम पर लोगों की भीड़ व उनकी गाड़ियां भी इसी बात का इशारा कर रही थी। इस बात को उस समय बल मिला जब विद्युत शवदाह गृह पर लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए नंबर मिलने लगे और उनसे कहा जाने लगा कि आपका नंबर वेटिंग है, लगभग 3 घंटे बाद आप अपने परिजन का अंतिम संस्कार कर पाएंगे।

विद्युत शवदाह गृह पर अपने एक परिजन का अंतिम संस्कार कराने आए व्यक्ति ने बताया कि पिछले 3 घंटों से वह इस शवदाह गृह पर बैठे है और इंतजार कर रहे हैं कि वह भी अपने परिजन का जल्द से जल्द अंतिम संस्कार कर सके लेकिन अंदर से सिर्फ आश्वासन ही मिला रहा है परिजनों ने बताया कि उनके परिजन की सामान्य मौत हुई है। इसके बावजूद उन्हें अंतिम संस्कार कराने में उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि विद्युत शवदाह गृह में कोविड-19 संक्रमित मृतकों का भी अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

यही स्थिति ताजगंज मोक्षधाम में देखने को मिली जहां चिताये जलाने के सभी स्थान घिरे हुए थे और लोग नंबर लगाकार उन स्थानों का खाली होने का इंतजार कर रहे थे जिससे वह अपने परिजनों का अंतिम संस्कार कर सकें।

Related Articles