Home » मुन्ना भाई की तरह परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए चार मेडिकल छात्र

मुन्ना भाई की तरह परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए चार मेडिकल छात्र

by admin
Four medical students caught cheating in the exam like Munna Bhai

Agra. आगरा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध मेडिकल कॉलेज की सप्लीमेंट्री परीक्षा में सचल दल ने हाईटेक नकल का खेल पकड़ा है। मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म में संजय दत्त की तरह ब्लू टूथ डिवाइस के माध्यम से परीक्षा में नकल कर रहे थे। नकल करते हुए पकड़े न जाये इसलिए परीक्षार्थियों ने एन-95 मास्क के अंदर डिवाइस लगाया था और नकल कर रहे थे। इंटरनल फ्लाइंग स्क्वायड और कक्ष निरीक्षकों ने चारों छात्रों के खिलाफ के विश्वविद्यालय के नियमों के तहत कार्रवाई कर दी है। पकड़े गए चारों छात्रों में तीन छात्राएं शामिल है। परीक्षा शुरू होने से पहले भी जांच टीम ने दो मेडिकल छात्रों को डिवाइस के साथ पकड़ा था जिसमें एक एसएन मेडिकल कॉलेज का भी छात्र था।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विवि से संबंध मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस छात्रों की सप्लीमेंट्री परीक्षा चल रही है। परीक्षा के लिए विवि ने खंदारी परिसर स्थित डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मेसी को केंद्र बनाया है। 9 मार्च से शुरू हुई परीक्षा में शनिवार को सर्जरी सेकंड का पेपर था। परीक्षा शुरू होने से पहले जांच के दौरान 2 छात्रों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया।

इसमें एक छात्र एफएच मेडिकल कॉलेज और एक एसएन मेडिकल कॉलेज का था। परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही इंटरनल फ्लाइंग स्क्वायड और कक्ष निरीक्षकों ने फिर से जांच शुरू की। इस दौरान तीन छात्राओं और एक छात्र पर शक हुआ। जांच के दौरान एक छात्र एन 95 के अंदर की तरफ डिवाइस लगाई हुई थी। यह सभी छात्र एफएच मेडिकल कॉलेज के थे, सभी को नकल की नियमों के तहत सेंटर की ओर से बुक कर दिया गया।

केंद्र प्रभारी डॉ बृजेश तिवारी के अनुसार तीन छात्राओं और एक छात्र को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षा के नियमों के तहत पकड़ा गया है। सभी पर विवि के नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने कहा कि छात्र डिवाइस के साथ नकल करते हुए पकड़े गए हैं, सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पूर्व की परीक्षा में नकल पकड़े जाने के बाद भी बेहद सतर्क है। इसी के चलते छात्रों को टीम ने पकड़ लिया है। परीक्षा को सुचितापूर्ण कराने के लिए विवि हर संभव प्रयास कर रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles