Home » पीएम मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं से की अपील,कुंभ मेले को रखा जाए प्रतीकात्मक

पीएम मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं से की अपील,कुंभ मेले को रखा जाए प्रतीकात्मक

by admin
PM Modi appealed to the devotees by tweeting, Kumbh Mela should be kept symbolic

देश में कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए जारी कुंभ को पीएम मोदी ने प्रतीकात्मक रखने की गुजारिश की है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से कुंभ के श्रद्धालुओं से इस बात की अपील की है कि तीन शाही स्नान अब तक हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। उन्होंने आगे कहा कि इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिल सकेगी। अपने द्वारा किए गए इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरी से फोन पर बात करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली‌। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी संत गण प्रशासन की अपनी ओर से हरसंभव मदद कर रहे हैं। इसलिए मैं संत जगत का आभार व्यक्त करता हूं।

मिली जानकारी के अनुसार करीब 3 महीने तक चलने वाले इस कुंभ को इस बार 1 महीने के लिए सीमित कर दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे प्रतीकात्मक रखने की अपील की है। एक माह के अंदर होने वाले शाही स्नान में से तीन शाही स्नान संपन्न हो चुके हैं पहला शाही स्नान महाशिवरात्रि पर उसके बाद सोमवती अमावस्या पर और तीसरा बैसाखी पर संपन्न हो चुका है लेकिन इसके बाद प्रशासन अब किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहता इसलिए रामनवमी के पर्व पर आखिरी शाही स्नान अभी बाकी है जिसको लेकर कुंभ को प्रतीकात्मक रखने की अपील की गई है।

पीएम मोदी की अपील पर जूना अखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने और कुंभ में लोगों के नहीं आने की अपील करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं। जीवन की रक्षा महत्वपूर्ण है।मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं एवं नियमों का निर्वहन करें।

दरअसल कुंभ मेले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद मुश्किल है और इस बात की पुष्टि प्रशासनिक अधिकारी भी कर चुके हैं। जिसके चलते कोविड-19 की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां आए कई श्रद्धालु कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। इस बाबत सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दाखिल की गई है।

Related Articles