Home » कुत्ते पर जुर्माना, दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था कुत्ता

कुत्ते पर जुर्माना, दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था कुत्ता

by pawan sharma

आगरा। ट्रेनों में बेटिकेट यात्रा करने और जरुरत से अधिक सामान होने पर तो रेलवे पुलिस के साथ साथ रेलवे टीटी भी यात्री पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूलता है लेकिन रेलवे के टीटी ने ट्रेन की जर्नल बोगी में सफ़र कर रहे एक कुत्ते पर जुर्माना लगाकर सभी को चौंका दिया है। मामला दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन का है। इस ट्रेन की जर्नल बोगी में एक युवक सफ़र कर रहा था। कैन्ट स्टेशन पर ट्रेन के पहुँचने पर टीटी ने युवक को कुत्ते के साथ देखकर टिकट के बारे में पूछा। युवक ने अपने सफ़र की टिकट तो दिखा दी लेकिन कुत्ते की टिकट न होने पर उस पर बेटिकट यात्रा के जुर्म में चालान कटा और उसे जीआरपी के सुपुर्द कर दिया।

बताया जाता है कि हैदराबाद में तैनात एक अधिकारी ने इस कुत्ते को दिल्ली से खरीदा था और युवक उसे लेकर हैदराबाद अधिकारी के पास ले जा रहा था लेकिन रेलवे टीटी ने पहुचने से पहले ही कार्यवाही को अंजाम दे दिया।

जीआरपी कैन्ट ने हैदराबाद जाने वाली एपी एक्सप्रेस के पार्सल बुक में कुत्ते की बुकिंग कराकर पार्सल के माध्यम से उसे हैदराबाद भेजा गया।

Related Articles

Leave a Comment