Home » UPTET 2017 के एडमिट कार्ड जारी हुए

UPTET 2017 के एडमिट कार्ड जारी हुए

by admin

उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट (UPTET) 2017 के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 5 अक्टूबर, 2017 को जारी हो गए हैं। सभी अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 15 अक्तूबर को प्रदेश भर में यह परीक्षा दो पालियों में होगी। इसका समय ढाई घंटे निर्धारित किया गया है।
पहली पाली में प्राथमिक एवं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाओं में कुल नौ लाख 76 हजार 760 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें सबसे ज्यादा परीक्षार्थी इलाहाबाद में हैं। अकेले इलाहाबाद में दोनों परीक्षाओं में 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर आपको दो लिंक नजर आएंगे। आपको UPTET के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही एक नया वेब पेज खुलेगा। एडमिट जारी होने पर UPTET Admit Card 2017 का डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर नजर आएगा। उस पर क्लिक करें और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ जन्मतिथि भरें। जब सभी कॉलम भर लें उसके बाद आखिरी में सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।

Related Articles

Leave a Comment