Home » CBSE 12वीं का परिणाम हुआ घोषित, DPS की अदिति गुप्ता ने किया आगरा टॉप

CBSE 12वीं का परिणाम हुआ घोषित, DPS की अदिति गुप्ता ने किया आगरा टॉप

by admin

आगरा। सीबीएसई का 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। आगरा मंडल में भी परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। डीपीएस की छात्रा अदिति गुप्‍ता ने आगरा टॉप किया है। दूसरे नंबर पर सिंबोजिया स्‍कूल के दिव्‍यांश अग्रवाल 99 फीसद अंक, सुमित राहुल मेमोरियल स्‍कूल की आस्‍था गुप्‍ता 98.6 फीसद अंकों के साथ तीसरे और ऑल सेंट स्‍कूल के संदीप सिंह 98.6 चौथे स्‍थान पर रहे। आगरा में सीबीएसई से संबद्ध करीब 87 विद्यालय आगरा में हैं। इनमें करीब 12640 विद्यार्थी 12 वीं में पंजीकृत हैं।

आगरा मंडल में मैनपुरी में सुदिति ग्‍लोबल स्‍कूल की छात्रा सौम्‍या यादव 99 फीसद अंक के साथ टॉपर रहीं। दूसरे स्‍थान पर 98.4 फीसद अंक लाकर सौम्‍या पांडे रहीं। तीसरे स्‍थान पर रिषभ बहेनिया 96.8 फीसद अंकों के साथ रहे। तीनों छात्र कला वर्ग से हैं। उत्तर प्रदेश की हम बात करें तो लखनऊ की दिव्यांशी गुप्ता ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। दिव्यांशी को 100 फ़ीसदी अंक मिले हैं।

वैश्विक महामारी के कारण संकट में आईं परीक्षाओं के बाद से परिणाम को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे। बहुत से विषयों की तो परीक्षाएं तक टाल दी गईं। ऐसे में परीक्षा परिणाम कैसा रहेगा इसके लेकर ऊहापोह की स्थिति थी। जुलाई का दूसरा सप्‍ताह शुरु हो गया था लेकिन परीक्षा परिणाम की तिथि तक घोषित नहीं हो रही थी। महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारणा आम लोगों के मन में पहले से ही डर बैठा हुआ है। ऐसे में जब सोमवार को अचानक से सीबीएसई बोर्ड ने 12 वीं का परिणाम घोषित किया तो बच्‍चों के चेेेेेहरे खुशी से खिल उठे। 

Related Articles