Home आगरा घुमंतू पाठशाला पर मासूम बच्चों के साथ मनाई गई खुशियों की होली

घुमंतू पाठशाला पर मासूम बच्चों के साथ मनाई गई खुशियों की होली

by admin

आगरा। होली के त्यौहार पर हर साल की तरह इस बार भी घुमन्तु पाठशाला पर बच्चों के साथ होली मनाई। इस अवसर पर बच्चों के साथ जमकर होली खेली और मासूमों के गालों पर खुशी का गुलाल लगाकर पिचकारी, रंग, फ्रूटी समोसा, गुजिया और उनकी मनपसंद चीजे बांटकर बच्चों का होली का त्योहार रंगीन बनाया।

घुमन्तु पाठशाला की संस्थापक डॉ हृदेश चौधरी ने कहा कि समाज के हर वर्ग के बच्चों को त्योहार पर खुशियां मनाने का पूरा अधिकार है। इसलिए मासूमों के हाथों में पिचकारी और रंग होने चाहिए।

इस अवसर पर गौरव राय, चन्द्रावती नरवार एवं सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बच्चोँ को उपहार बांटे और साथ में सेल्फी भी ली जिसे देखकर बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक आ गयी। घुमंतू पाठशाला के पदाधिकारियों ने कहा कि होली जैसे त्यौहार पर बच्चों के चेहरों पर निश्छल हंसी देखकर ऐसा लगा कि ये मासूम बच्चे वास्तव में ईश्वर का ही रूप हैं।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: