Home » ऑनलाइन क्लास के विरोध में उतरे प्राइवेट स्कूल संचालक, ज्ञापन सौंप प्रशासन से की ये मांग

ऑनलाइन क्लास के विरोध में उतरे प्राइवेट स्कूल संचालक, ज्ञापन सौंप प्रशासन से की ये मांग

by admin

आगरा। ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (अप्सा) ने ऑनलाइन शिक्षण कार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उसे तत्काल बंद कराया जाने की मांग उठाई है।अपनी इस मांग को लेकर ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुँचा और जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी विजय जैन को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप ऑनलाइन शिक्षण कार्य को बंद किये जाने की मांग की।

ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा द्वारा 15 तारीख से माध्यमिक प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य के आदेश दिए गए हैं जबकि हिंदी मीडियम के स्कूलों में गरीब लोगों के बेटा बेटी शिक्षा ग्रहण करते हैं। लॉकडाउन पीरियड में भी अप्रैल-मई में प्राइवेट स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कराई गई थी लेकिन उस समय अभिभावक अपने घरों में थे और उनके मोबाइल भी उनके पास रहते थे। तब केवल 30 % के लगभग ही बच्चे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर पाए थे है जिसमें 70% बच्चों का अहित हुआ था लेकिन अब गरीब अभिभावक दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने के लिए घर से बाहर काम धंधे पर निकल रहे है और मोबाइल भी साथ ले जाते हैं। ऐसी स्थिति में यह कैसे व्यवहारिक है कि छात्र बिना मोबाइल के ऑनलाइन पढ़ाई प्राप्त कर सकते हैं।

ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी से ऑनलाइन शिक्षण कार्य तत्काल बंद कराया जाने की मांग की है। अगर सरकार प्राइवेट स्कूलों को बाध्य करती है तो प्राइवेट स्कूल के टीचरों की सैलरी व्यवस्था करें या अभिभावकों से फीस दिलाने का इंतजाम करें, क्योंकि ऑनलाइन शिक्षण कार्य से स्कूलों को फीस प्राप्त नहीं हो रही है।

इस दौरान मोरध्वज राजपूत, सुंदर सिंह कुशवाह, नरेश नौहवार, जावेद खान, प्रवीण कुमार वर्मा, जोगेंद्र पोनिया, जितेन्द्र भारतीय, उदयवीर सिंह, ज्ञानवीर सिंह, नरेश धाकरे, पंकज चित्तौड़, बृजेश कुशवाह, भानु लवानिया, खातिर हुसैन मुन्ना सर, राजीव कुमार पाठक, संजय सिंह , राजेश शर्मा आदि समस्त प्रबंधकगण मौजूद रहे।

Related Articles