Home » UP TET 2021 : परीक्षा की तिथि जारी, 25 फरवरी को आएगा परिणाम

UP TET 2021 : परीक्षा की तिथि जारी, 25 फरवरी को आएगा परिणाम

by admin
UP TET 2021: Exam date released, result will come on February 25

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UP TET ) 23 जनवरी 2022 को कराए जाने का ऐलान‌ कर दिया गया है‌।पेपर लीक होने पर नवंबर में रद्द हुई इस परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के साथ ही सभी अटकलें अब समाप्त हो चुकी हैं। पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा एक महीने में परीक्षा कराने की बात कही गई थी। अभी परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी, जिसमें प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा संपन्न होगी।

गौरतलब है कि टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।

इस परीक्षा के प्रवेश पत्र दोबारा से जारी किए जाएंगे। जिनी अभ्यर्थी ऑफिशियल साइट से डाउनलोड कर सकेंगे। इसी बीच यह जानकारी भी दी गई है कि कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र भी बदलने की तैयारी है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र 12 जनवरी 2021 से डाउनलोड कर सकते हैं। 22 दिसंबर को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को घोषित कर दिया जाएगा।

परीक्षा की तारीख- 23 जनवरी 2022

उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख- 27 जनवरी 2022

उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख- 1 फरवरी 2022

अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख- 23 फरवरी 2022

परिणाम जारी होने की तारीख- 25 फरवरी 2022

Related Articles