Home » असंगठित क्षेत्र के मजदूर भुखमरी के कगार पर, सरकार दे राहत – तुलाराम शर्मा

असंगठित क्षेत्र के मजदूर भुखमरी के कगार पर, सरकार दे राहत – तुलाराम शर्मा

by admin

आगरा। आर्थिक मंदी से असंगठित क्षेत्र के श्रमिक उभर भी नही पाया था कि अब कोरोना वायरस के प्रकोप की काली छाया श्रमिकों पर पड़ गयी। पहले मंदी ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की कमर तोड़ी और अब कोरोना वायरस ने तो उन्हें भुखमरी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है, यह कहना है उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा का। तुलाराम शर्मा का कहना है कि वर्तमान में मजदूरों स्थिति दयनीय बनी हुई है। पहले मंदी के कारण निर्माण कार्य रुके हुए थे जिससे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को काम नहीं मिल रहा था जैसे तैसे निर्माण कार्य शुरू होने से मजदूरों को काम मिलना शुरू हुआ तो कोरोना का ग्रहण उन निर्माण कार्यों पर लग गया। कोरोना से एहतियातन बरतने के कारण ठेकेदारों ने निर्माण को बंद करा दिए। काम न मिलने से मजदूर काफी परेशान है और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वापस अपने घर लौटने को मजबूर है।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा का कहना है कि कोरोना के चलते हाल ही में उन्होंने आगरा कर साथ मथुरा, एटा, फिरोजाबाद सहित आधा दर्जन जिलों के लेबर चौक का भ्रमण किया। लेबर चौक पर मजदूर तो हैं लेकिन उन्हें काम नही मिल रहा है। कारण जानने का प्रयास किया तो मजदूरों ने बताया कि निर्माण कार्य के ठेकेदारों ने कोरोना के चलते निर्माण कार्य बंद करा दिए क्योंकि कोरोना से बचने के लिए वो जरूरी कदम नही उठा पा रहे थे।

तुलाराम शर्मा ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की स्थिति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री को उन्होंने पत्र लिखा है। इस स्थिति से निपटने व मजदूरों की आर्थिक सहायता हेतु राज्य सरकार व भारत सरकार से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए नियमित आय योजना की माँग की है जिससे श्रमिकों को काम न मिलने पर सरकार उसे नियमित आय योजना का लाभ देते हुए उसकी मदद करे।

Related Articles