Home » ताज़महल में पर्यटक जमकर उड़ा रहे हैं कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां, पुरातत्व विभाग भी लापरवाह

ताज़महल में पर्यटक जमकर उड़ा रहे हैं कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां, पुरातत्व विभाग भी लापरवाह

by admin
Tourists are flouting Corona guidelines in Taj Mahal, Archaeological Department is also careless

आगरा। सुहाने मौसम में जहां ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं कोरोना महामारी के अंतर्गत कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन हो रहा है। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को लेकर लगातार कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के दिशा निर्देश जारी कर रही है। मगर पिछले दो दिन के अंदर झमाझम बारिश और सुहाने मौसम को लेकर पर्यटकों से भरा हुआ खचाखच ताजमहल परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन हो रहा है।

ताजमहल के अंदर देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच ना तो सोशल डिस्टेंसिंग देखी जा रही है और ना ही कोई भी पर्यटक मास्क लगाकर ताज का दीदार कर रहा है। आधे से ज्यादा पर्यटकों में कोविड-19 को लेकर लापरवाही का माहौल देखा गया है। एंट्री गेट पर कोविड-19 नियमों का सुरक्षा कवच भी बनाया गया है। बावजूद इसके ताजमहल के अंदर ताज का दीदार करने के लिए पर्यटक कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं। जबकि कोरोना गाइडलाइंस पालन कराने की संपूर्ण जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग की है।

Tourists are flouting Corona guidelines in Taj Mahal, Archaeological Department is also careless

प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के अलावा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े आला अफसरों का कहना है कि अभी कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना बेहद आवश्यक है। बावजूद इसके ताजमहल के अंदर जमकर कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उलंघन देखा जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Related Articles